Anupama Fame Rupali Ganguly Looks Angry Trolls Say Thoda Attitude Aa hi Jaata Hai 'अनुपमा में थोड़ा एटिट्यूड आ गया है अब', रुपाली गांगुली वायरल वीडियो पर हुईं ट्रोल, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Fame Rupali Ganguly Looks Angry Trolls Say Thoda Attitude Aa hi Jaata Hai

'अनुपमा में थोड़ा एटिट्यूड आ गया है अब', रुपाली गांगुली वायरल वीडियो पर हुईं ट्रोल

  • रुपाली गांगुली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में रुपाली एक शख्स से सख्त लहजे में बात करती नजर आ रही हैं जिस पर उन्हें ट्रोल किया गया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 11:51 AM
share Share
Follow Us on
'अनुपमा में थोड़ा एटिट्यूड आ गया है अब', रुपाली गांगुली वायरल वीडियो पर हुईं ट्रोल

रुपाली गांगुली का एक इवेंट में रिकॉर्ड हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। अनुपमा सीरियल की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की पॉपुलैरिटी का ग्राफ इस शो की वजह से तेजी से ऊपर गया है और अभी वह नेशनल फेम हैं। एक्ट्रेस का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वह एक शख्स को सख्त लहजे में कुछ समझाती नजर आ रही हैं। लेकिन वीडियो शेयर करते हुए पापाराजी और कुछ सोशल मीडिया हैंडल दावा कर रहे हैं कि रुपाली गांगुली को किसी बात पर गुस्सा आ गया था जिसके बाद उन्होंने वीडियो बना रहे शख्स को जमकर लताड़ा।

कमेंट सेक्शन में लोगों ने रुपाली को किया ट्रोल

वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और कमेंट सेक्शन में लोग रुपाली गांगुली को लताड़ते नजर आए। वहीं कुछ फॉलोअर्स ने रुपाली गांगुली का सपोर्ट किया और दावा किया कि वीडियो साझा कर रहे लोग असल में इसे गलत समझ रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "अनुपमा में एटिट्यूड आ गया है अब।" वहीं दूसरे ने लिखा, "जया बच्चन वाली हरकतें।" एक शख्स ने लिखा, "इसको लेट इनविटेशन आया था। उसी के लिए कह रही है।" एक शख्स ने कमेंट किया, "सक्सेस सिर पर चढ़ गई है और कुछ नहीं।"

रुपाली गांगुली के सपोर्ट में आए अनुपमा फैंस

जहां एक तरफ अनुपमा को लोगों ने खूब ट्रोल किया है, वहीं दूसरी तरफ कुछ यूजर्स उन्हें सपोर्ट करते दिखे। एक फॉलोअर ने लिखा, "अरे यार ठीक है, मतलब क्या चाहते हो, वो जुबान सिल ले अपनी।" दूसरे ने कमेंट किया, "अरे वो बोल रही है कि मुझे अभी इनवाइट किया है, अपने दोस्त को थोड़ा गुस्सा दिखा रही है।" अनुपमा के एक फैन ने कमेंट किया, “वीडियो पूरा देखो आधा नहीं। वो कह रही है कि तूने ही इनवाइट किया है, और जिससे बोल रही है वो उसका दोस्त है। तो बस हंसी मजाक चल रहा है। तभी कहते हैं कि पूरा सच जानो।”

अनुपमा सीरियल में क्या चल रही कहानी?

बता दें कि अनुपमा सीरियल में रुपाली गांगुली लीड रोल प्ले करती हैं। अनुपमा के किरदार को दर्शक खूब पसंद करते हैं और अभी शो की कहानी में राही की शादी हुई है और अनुपमा ने जेल में खाना सप्लाई करने का कॉन्ट्रेक्ट किया है। खबरों की मानें तो जेल में ही अनुपमा की मुलाकात राघव नाम के शख्स से होगी जो अनुज की मौत का पूरा सच दर्शकों को सामने लाएगा। टीआरपी लिस्ट में लंबे वक्त से टॉप 5 में बने हुए इस सीरियल के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।