मार्च के अंतिम सप्ताह में ही सूख गए चास नगर निगम के कई महत्वपूर्ण तालाब
चित्र परिचय:16:चास के आदर्श कॉलोनी स्थित तालाब। मार्च के अंतिम सप्ताह में ही सूख गए चास नगर निगम के कई महत्वपूर्ण तालाबमार्च के अंतिम सप्ताह में ही सू

जिले के जलाशय में गर्मी का असर दिखने लगा है। चास के कई तालाबों में पानी नहीं के बराबर है। सही तरीके से देखरेख नहीं होने से गर्मी बढ़ते ही तालाब सूखने लगे हैं। जबकि अधिकांश जलाशयो में सीमित मात्रा में पानी दिख रहा है। जलश्रोत सूखने से आस-पास के लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जलस्तर नीचे जाने से मार्च के अंतिम सप्ताह में ही चापानलो में पानी नहीं निकल रहे हैं। जबकि अप्रैल व मई, जून की गर्मी अभी बाकी है। मई व जून में जलस्तर 400 फूट से नीचे तक जाने का अनुमान है। जिसे लेकर चास व आस-पास रहने वाले लोग अभी से ही परेशान हैं। इस्पात नगर के तलाब में गायब है पानी
चास नगर निगम क्षेत्र स्थित इस्पातनगर, यदुवंश नगर व आदर्श कॉलोनी के तलाबों पानी नहीं के बराबर है। पानी नहीं रहने के कारण तालाब में लोगो की ओर कचरा फेका जा रहा है। अदर्श कॉलोनी के तालाब में तो खेल के मैदान तक बना दिए गए हैं। वहीं यदुवंश नगर स्थित तालाब के चारो ओर कचरा पसरा हुआ था। जिससे पानी में भी कचरा का अंबार लगा हुआ है। यही हाल इस्पात नगर के तालाब में रही। जिसमें एक बूंद भी पानी नहीं दिख रहा था।
15 मार्च तक पेयजलापूर्ति योजना पूरा करने के दिए गए थे निर्देश
बोकारो उपायुक्त विजया जाधव ने चास नगर निगम क्षेत्र में संचालित पेयजलापूर्ति योजना को पूरा कर जलपूर्ति शुरु करने के लिए 15 मार्च तक का समय दिया था। लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस बनी हुई है। फेज टू के तहत लगभग 11,500 हाउस होल्ड को पेयजलापूर्ति योजना से जोड़ा जाना है। लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई ठोस काम नहीं हो पाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।