खेलो इंडिया यूथ गेम्स में रग्बी खेल में प.सिंहभूम जिला से दो खिलाड़ी चयनित
चाईबासा के दो रग्बी खिलाड़ी, बीरबल बिरुवा और अजीत हेस्सा, खेलो इंडिया युथ गेम्स में झारखंड रग्बी टीम के लिए चुने गए हैं। इनका चयन राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता के आधार पर हुआ। जिला ओलंपिक एसोसिएशन के...

चाईबासा। 06 मई से 09 मई तक बिहार के पटना में आयोजित हो रहे खेलो इंडिया युथ गेम्स के लिए झारखंड रग्बी टीम में पश्चिमी सिंहभूम के दो रग्बी खिलाड़ी बीरबल बिरुवा और अजीत हेस्सा का चयन हुआ है । इनका चयन पिछले दिनों रांची में आयोजित हुई राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता के आधार पर हुआ है। बीरबल बिरुवा और अजीत हेस्सा के चयन पर जिला ओलंपिक एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक सह रग्बी पश्चिमी सिंहभूम जिला के अध्यक्ष मंत्री दीपक विरुवा, जिला ओलंपिक एसोसिएशन के संरक्षक मुकुंद रुंगटा ,अनिल खिरवाल, अध्यक्ष नितिन प्रकाश एवं सचिव अजय नायक तथा जिला रग्बी सचिव नरेश हेस्सा ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।