केसीसी स्कूल में मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस
बहरागोड़ा के खंडामौदा गांव में स्थित केसीसी स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। प्रधानाध्यापक सच्चिदानंद सतपति की अध्यक्षता में विद्यार्थियों ने पौधारोपण किया और पक्षियों के लिए परिंडे बांधे।...

बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खंडामौदा गांव में स्थित केसीसी स्कूल में मंगलवार को प्रधानाध्यापक सच्चिदानंद सतपति की अध्यक्षता में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस मौके पर स्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्कूल के एचएम सच्चिदानंद सतपती ने बताया कि आज स्कूल में पृथ्वी दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों और स्टाफ के द्वारा विद्यालय में पौधारोपण किया गया है। उन्होंने बताया कि पौधारोपण करने के बाद छात्र-छात्राओं के द्वारा स्कूल परिसर में लगे पेड़ों पर पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए पर्यावरण पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया गया है।प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को स्कूल की ओर से सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों को पृथ्वी दिवस के बारे में विस्तार से बताते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। यह दिन आने वाली पीढ़ियों के लिए पृथ्वी और इसके पारिस्थितिक तंत्र की रक्षा और संरक्षण के लिए हमारी जिम्मेदारी की याद दिलाता है। यह पर्यावरण के प्रति दृष्टिकोण और व्यवहार में बदलाव का आह्वान करता है और सतत विकास प्रथाओं को बढ़ावा देता है। इस मौके पर स्कूल के शिक्षिका संजुक्ता बेरा,अंगूरी नायक, सुकांति बेरा, सौरभ बेरा, सागर मुंडा, प्रियंका कालिंदी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।