जीरा फूल चावल और अमचूर को बाजार में उतारने की बनी रणनीति
फोटो 3 बैठक में भाग ले रहे डीएम लाइवलीहुड बिरेन मिंज व अन्य सदस्य। फोटो 3 बैठक में भाग ले रहे डीएम लाइवलीहुड बिरेन मिंज व अन्य सदस्य।फोटो 3 बैठक में भ

डुमरी। प्रखंड मुख्यालय स्थित जेएसएलपीएस कार्यालय में बुधवार को डीएम लाइवलीहुड बिरेन मिंज की अध्यक्षता में आजीविका संवर्धन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में एफपीओ,आरएससी और बीडीवीके को पूरी तरह सक्रिय और प्रभावशाली तरीके से संचालन पर बल दिया गया। डीएम मिंज ने बताया कि एफपीओ के माध्यम से स्थानीय चावल जीरा फूल को पलाश ब्रांड के तहत बाजार में लाने की योजना है। इसके अलावे अमचूर उत्पादन को बड़े पैमाने पर शुरू कर किसानों की आमदनी बढ़ाने की रणनीति पर चर्चा हुई। साथ ही एफपीओ में अधिक से अधिक सदस्यों का पंजीकरण कराने पर भी जोर दिया गया। बैठक में संदीव, दिलशाद हुसैन,उत्तम बोदरा सहित जेएसएलपीएस के कई कर्मी व सदस्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।