Ajay Kumar Singh Orders Swift Staffing and Equipment Assessment in Jharkhand Hospitals राज्य के सरकारी अस्पतालों में कर्मियों की कमी दूर होगी, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsAjay Kumar Singh Orders Swift Staffing and Equipment Assessment in Jharkhand Hospitals

राज्य के सरकारी अस्पतालों में कर्मियों की कमी दूर होगी

पीएचसी से सदर तक में आवश्यक उपकरण व मशीनों का ब्योरा उपलब्ध कराने का निर्देश, अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने सभी सिविल सर्जनों के साथ की समीक्षा बैठक

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 25 April 2025 08:50 PM
share Share
Follow Us on
राज्य के सरकारी अस्पतालों में कर्मियों की कमी दूर होगी

रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने सभी जिलों के सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि वे अतिशीघ्र अस्पताल में कर्मियों की कमी को पूरी करें। उन्होंने सदर अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक में सभी प्रकार के आवश्यक उपकरण एवं मशीनों का आकलन कर ब्योरा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। कहा है कि इसके लिए यदि राशि की आवश्यकता होगी तो विभाग से मांग की जा सकती है।

अपर मुख्य सचिव शुक्रवार को अपने कार्यालय में सभी सिविल सर्जन और अस्पताल उपाधीक्षकों के साथ सदर अस्पताल एवं अन्य स्वास्थ्य केंद्रों की संचालन व्यवस्था पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सभी को विभाग द्वारा निर्गत 'अस्पताल प्रबंधन हेतु मार्गदर्शिका' के अनुरूप कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान संयुक्त सचिव ललित मोहन शुक्ला और विद्यानंद शर्मा पंकज व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

इस माह के अंत तक चिकित्सकों का पैनल तैयार करने का निर्देश

समीक्षा के दौरान अपर मुख्य सचिव ने विगत 6 माह के अंदर किए गए नवाचार प्रयोग, आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत किए कार्य और क्लेम, आने वाले 3 महीने में प्रारंभ की जाने वाली प्रक्रिया और विशेषज्ञ एवं अति विशेषज्ञ चिकित्सकों के पैनल निर्माण की भी समीक्षा की। सभी सिविल सर्जन को अति विशेषज्ञ एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों के पैनल निश्चित रूप से इस माह के अंत तक तैयार कर लेने का निर्देश दिया। राज्य योजना अंतर्गत मशीन के अधिष्ठापन की अद्यतन स्थिति एवं उनके द्वारा प्रारंभ किए गए ऑपरेशन के संबंध में भी समीक्षा की गई। अपर मुख्य सचिव ने सभी सदर अस्पताल में ओटी को आधुनिकतम ओटी में परिवर्तित करने का निर्देश दिया।

एंबुलेंस की जल्द मरम्मत कराकर उसे ऑनरोड किया जाए

अपर मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री रखरखाव एवं संचालन योजना के अंतर्गत किए गए कार्यों की भी समीक्षा की। इसको लेकर उन्होंने हिदायत दी कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों और उप केन्द्रों की मरम्मत एवं रंगाई-पुताई निश्चित रूप से की जाए और किए हुए कार्य का फोटोग्राफ विभाग को उपलब्ध कराया जाए। अपर मुख्य सचिव ने मेंटरिंग योजना के तहत जिले से संबद्ध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सीनियर रेजिडेंट को टीम से संबंध स्थापित कर विभिन्न प्रकार के क्लीनिकल प्रोसीजर प्रारंभ किए जाने के भी निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान जिलों में एंबुलेंस की जल्द मरम्मत कराकर उसे ऑनरोड करने का निर्देश दिया, ताकि मरीजों को समस्या नहीं हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।