Severe Heat Wave Causes Illness in Children in Ranchi Urgent Measures Needed गर्मी का कहर : रांची में बड़ी संख्या में बच्चे बीमार, अस्पतालों में बढ़ी भीड़, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsSevere Heat Wave Causes Illness in Children in Ranchi Urgent Measures Needed

गर्मी का कहर : रांची में बड़ी संख्या में बच्चे बीमार, अस्पतालों में बढ़ी भीड़

रांची और अन्य इलाकों में भीषण गर्मी के कारण बच्चों में बीमारियों की संख्या बढ़ रही है। डिहाइड्रेशन, उल्टी, दस्त और बुखार से पीड़ित बच्चों की लंबी कतारें अस्पतालों में देखी जा रही हैं। अभिभावकों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 25 April 2025 08:49 PM
share Share
Follow Us on
गर्मी का कहर : रांची में बड़ी संख्या में बच्चे बीमार, अस्पतालों में बढ़ी भीड़

रांची, संवाददाता। रांची समेत राज्य के कई इलाकों में भीषण गर्मी के कारण बड़ी संख्या में बच्चे बीमार हो रहे हैं। रिम्स, सदर अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में बीमार बच्चों की लंबी कतार देखी जा रही है। चिकित्सकों के अनुसार, अधिकांश बच्चे डिहाइड्रेशन (निर्जलीकरण), उल्टी, दस्त, थकावट, तेज सिर दर्द और बुखार से पीड़ित पाए जा रहे हैं। शिशु रोग विशषज्ञ डॉ राजेश कुमार ने बताया कि दो से 12 साल तक के बच्चे सबसे अधिक आ रहे हैं। सुबह की धूप और दोपहर में लू की चपेट में आकर बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। कुछ केस में बच्चों को शीघ्र ड्रिप चढ़ानी पड़ रही है।

गर्मी की छुट्टी पहले घोषित करने की मांग

अभिभावकों और सामाजिक संगठनों ने सरकार से भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव करने या फिर गर्मी की छुट्टी पहले करने की मांग की है। हालांकि में रांची के निजी और सरकारी स्कूलों में समय बदलने की घोषणा जिला प्रशासन कर चुका है। इसका पालन शनिवार से होना है।

घर से बाहर जाएं तो मीठे पाने से बचें

डॉ राजेश ने कहा, बच्चों को तेज धूप में बारह ले जाने से बचें। यदि ले भी जा रहे हैं तो अच्छे से पानी पिला लें। मीठा पानी पिलाने से परहेज करें। बच्चों को ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ दें। स्कूल जाते समय पानी की बोतल, छाता या टोपी जरूर दें।

बचाव के मुख्य उपाय

बच्चों को ओआरएस या नींबू पानी पिलाएं

बाहर जाते समय टोपी, छाता, हल्के सूती कपड़े पहनाएं

सुबह 11 से दोपहर तीन बजे के बीच बाहर नहीं निकलें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।