Two new vande bharat express starts soon know complete plan of railways rajasthan Bikaner jodhpur jaipur delhi vande यात्रियों की बल्ले-बल्ले, इन 2 रूटों पर दौड़ेगी वंदे भारत; क्या है रेलवे का प्लान, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Two new vande bharat express starts soon know complete plan of railways rajasthan Bikaner jodhpur jaipur delhi vande

यात्रियों की बल्ले-बल्ले, इन 2 रूटों पर दौड़ेगी वंदे भारत; क्या है रेलवे का प्लान

  • रेलवे के प्लान के मुताबिक, बीकानेर से दिल्ली और जयपुर से जोधपुर के बीच वंदे भारत ट्रेनें चलेंगी, जिससे यात्रियों को इस ट्रेन में सफर करने का मौका मिल जाएगा।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
यात्रियों की बल्ले-बल्ले, इन 2 रूटों पर दौड़ेगी वंदे भारत; क्या है रेलवे का प्लान

वंदे भारत ट्रेन किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। यात्रियों के दिल में ऐसी लालसा रहती है कि वंदे भारत ट्रेन उनके शहर से गुजरे ताकी उन्हें इस ट्रेन में सफर करने का मौसा मिल सके। ऐसे में अब उत्तर पश्चिम रेलवे के यात्रियों के लिए खुशखबरी है! अब बीकानेर और जयपुर से दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत होने जा रही है। बीकानेर से दिल्ली और जयपुर से जोधपुर के बीच ये ट्रेनें चलेंगी, जिससे यात्रियों को वंदे भारत में सफर करने का मौका मिल जाएगा। खासतौर पर बीकानेर को पहली बार सीधी वंदे भारत सेवा से दिल्ली से जोड़ा जाएगा, जिससे सफर का समय घटकर मात्र 6 घंटे 20 मिनट रह जाएगा। रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन के लिए अस्थायी समय सारिणी भी जारी कर दी है।

राजस्थान के किन रूटों पर चलेंगी वंदे भारत ट्रेनें

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बीकानेर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 5:55 बजे बीकानेर से रवाना होगी और दोपहर 12:15 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में यह शाम 4:30 बजे दिल्ली से चलेगी और रात 10:50 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह ट्रेन चूरू-रतनगढ़-लोहारू के रास्ते अपनी यात्रा करेगी।

इस नई ट्रेन से यात्रा का समय 90 मिनट तक कम हो जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस का मकसद यात्रियों को ऐसी सुविधा देना है जिससे वे एक ही दिन में यात्रा करके वापस लौट सकें।

ये भी पढ़ें:यात्रियों के लिए खुशखबरी, नाश्ता-खाने के बाद वंदे भारत में शुरू हुई ये नई सुविधा
ये भी पढ़ें:न चिकन करी, न ही ऑमलेट; इस वंदे भारत में परोसा जाता है सिर्फ शाकाहारी खाना
ये भी पढ़ें:माता वैष्णो देवी जाने वालों के लिए खुशखबरी, इस रूट पर फिर से दौड़ेगी वंदे भारत

जयपुर और जोधपुर के बीच वंदे भारत का क्या प्लान

इसी तरह, जयपुर और जोधपुर के बीच भी वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है। हालांकि, रेलवे प्रशासन अभी यह तय कर रहा है कि यह ट्रेन जोधपुर-नई दिल्ली होते हुए जयपुर से गुजरेगी या सीधे जयपुर से जोधपुर जाएगी। यह योजना अपने अंतिम चरण में है और जल्द ही इसका ऐलान हो सकता है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेलवे मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद ये दोनों ट्रेनें जल्द ही पटरियों पर दौड़ेंगी। फिलहाल, जयपुर-उदयपुर, अजमेर- दिल्ली, भगत की कोठी-साबरमती और उदयपुर-आगरा कैंट रूट पर वंदे भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है।