बीके अस्पताल में तीसरे तल पर शिफ्ट होगी मॉलिक्युलर लैब
फरीदाबाद के बीके अस्पताल में मौजूदा मॉलिक्युलर लैब को तृतीय तल पर शिफ्ट किया जाएगा। इस शिफ्टिंग के साथ ही 200 बेड की मातृ-शिशु स्वास्थ्य यूनिट का निर्माण भी जल्द शुरू होने की संभावना है। पीडब्ल्यूडी...

फरीदाबाद। बीके अस्पताल परिसर स्थित मॉलिक्युलर लैब को शिफ्ट किया जाएगा। यह शिफ्ट होकर बीके अस्पताल के भवन के तृतीय तल पर स्थापित की जाएगी। इसके शिफ्ट होने के साथ ही एमसीएच (मैटरनल चाइल्ड हेल्थ) यूनिट का जल्द ही काम शुरू होने की संभावना भी बढ़ गई है। बीके अस्पताल परिसर में पुराने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में मॉलिक्युलर लैब चलाई जा रही है। अब उस स्थान पर 200 बेड की एमसीएच यूनिटी बनाई जानी है। इसके चलते वहां पर कभी भी पुराने भवन को तोड़ने की कार्रवाई शुरू हो सकती है। इसके चलते मॉलिक्युलर लैब को बीके अस्पताल में शिफ्ट किया जाना है। बीके अस्पताल में लैब को तैयार करने के लिए पीडब्ल्यूडी की टीम ने निरीक्षण भी किया थ और अपने साथ पैमाइश करके भी ले गए हैं।लैब को तैयार होने में दो से तीन महीने का समय लगेगा। इस संबंध प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतिंदर वशिष्ठ ने बताया कि मॉलिक्युलर लैब को शिफ्ट करके बीके अस्पताल में लाया जाना है। उसके लिए जल्द ही काम शुरू कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।