LIC Achieves Record Annual Premium Target of 66 30 Crores in Ghaziabad भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखा ने वार्षिक लक्ष्य हासिल किया, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsLIC Achieves Record Annual Premium Target of 66 30 Crores in Ghaziabad

भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखा ने वार्षिक लक्ष्य हासिल किया

गाजियाबाद स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम की मॉडल टाउन कार्यालय ने 31 मार्च को 66.30 करोड़ रुपये का वार्षिक लक्ष्य हासिल किया। यह सफलता बीमा निगम के लिए एक नया कीर्तिमान है। मुख्य प्रबंधक नवीन सिन्हा ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 1 April 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखा ने वार्षिक लक्ष्य हासिल किया

गाजियाबाद। भारतीय जीवन बीमा निगम की मॉडल टाउन स्थित कार्यालय दो ने 31 मार्च को अपने प्रथम वर्षीय प्रीमियम का 66.30 करोड़ का वार्षिक लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इस लक्ष्य के साथ ही बीमा निगम ने देश में कीर्तिमान स्थापित किया है। मुख्य प्रबंधक नवीन सिन्हा ने बताया कि शाखा पूर्व में ही एकल प्रीमियम और गारंटीकृत, यूलिप का वार्षिक लक्ष्य प्राप्त कर चुकी है। ये ऐसा करने वाली अखिल भारतीय स्तर पर गिनती की शाखाओं में से एक है। उन्होंने इस ऐतिहासिक अवसर पर अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके प्रयासों के लिए उन्हें बधाई दी एवं आगे भी इस प्रकार का कार्य करने के लिए उनसे अपील की।इस अवसर पर इंदिरापुरम शाखा प्रबंधक गौरव त्यागी, शाखा प्रबंधक संजय मित्तल, सहायक शाखा प्रबंधक दिग्विजय सिंह, केपी सिंह आदि अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।