भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखा ने वार्षिक लक्ष्य हासिल किया
गाजियाबाद स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम की मॉडल टाउन कार्यालय ने 31 मार्च को 66.30 करोड़ रुपये का वार्षिक लक्ष्य हासिल किया। यह सफलता बीमा निगम के लिए एक नया कीर्तिमान है। मुख्य प्रबंधक नवीन सिन्हा ने...

गाजियाबाद। भारतीय जीवन बीमा निगम की मॉडल टाउन स्थित कार्यालय दो ने 31 मार्च को अपने प्रथम वर्षीय प्रीमियम का 66.30 करोड़ का वार्षिक लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इस लक्ष्य के साथ ही बीमा निगम ने देश में कीर्तिमान स्थापित किया है। मुख्य प्रबंधक नवीन सिन्हा ने बताया कि शाखा पूर्व में ही एकल प्रीमियम और गारंटीकृत, यूलिप का वार्षिक लक्ष्य प्राप्त कर चुकी है। ये ऐसा करने वाली अखिल भारतीय स्तर पर गिनती की शाखाओं में से एक है। उन्होंने इस ऐतिहासिक अवसर पर अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके प्रयासों के लिए उन्हें बधाई दी एवं आगे भी इस प्रकार का कार्य करने के लिए उनसे अपील की।इस अवसर पर इंदिरापुरम शाखा प्रबंधक गौरव त्यागी, शाखा प्रबंधक संजय मित्तल, सहायक शाखा प्रबंधक दिग्विजय सिंह, केपी सिंह आदि अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।