13 साल पहले हुई थी शादी, अब दूसरी पत्नी लाया पति
Gauriganj News - जगदीशपुर में पूजा मिश्रा ने अपने पति आशीष कुमार मिश्र पर दहेज की मांग और मारपीट का आरोप लगाया है। पति ने दूसरी शादी कर ली और उसे घर से निकाल दिया। पूजा ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पति और अन्य पर...

जगदीशपुर। संवाददाता दहेज की मांग को लेकर पति सहित परिजनों ने मिलकर न केवल महिला से मारपीट की बल्कि पति ने दूसरी शादी भी कर लिया। अब पति ने महिला की पिटाई कर उसे घर से भी निकाल दिया। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने पति सहित सात नामजद के विरुद्ध केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को तहरीर देकर कोतवाली क्षेत्र की मंगौली निवासी पूजा मिश्रा पत्नी आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि 13 वर्ष पूर्व उसकी शादी 25 अप्रैल 2012 को हुई थी। शादी ने पिता ने 15 लाख रुपए से अधिक का दान दहेज दिया था।
आरोप है कि जब वह विदा होकर ससुराल पहुंची तो ससुरालीजनों ने कम दहेज को लेकर उसे ताना मारना शुरु कर दिया। पति आशीष के साथ ही सास अचला मिश्रा, ससुर रामकेवल मिश्र, देवर अमित मिश्र, देवरानी कविता मिश्रा, जेठ आदि ने और दहेज लाने की मांग शुरू कर दी। जब इसकी शिकायत वह अपने माता-पिता व भाइयों से करती तो वह संबंध खराब हो जाने के डर से उसे धीरे-धीरे सब सही होने की बात कहकर शांत कर देते। आरोप है कि कुछ दिन पूर्व उसके पति ने रिमझिम विश्वकर्मा नामक महिला से मंदिर में शादी कर लिया और पति-पत्नी के रूप में रहने लगे। बीते गुरुवार को पति ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस संबंध में एसएचओ डीके यादव ने बताया कि मामले में पति सहित सात नामजद के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है। दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।