Severe Storm Injures Local Vendor in Marriage Function Mishap तेज हवा से पेड़ गिरा, अधेड़ घायल, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsSevere Storm Injures Local Vendor in Marriage Function Mishap

तेज हवा से पेड़ गिरा, अधेड़ घायल

Orai News - कुठौंद के ग्राम मिहौना में एक शादी समारोह में पानी पुरी का ऑर्डर लेकर जा रहे हाकिम सिंह कुशवाहा पर तेज आंधी के कारण एक पेड़ गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें प्राथमिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईWed, 7 May 2025 01:22 AM
share Share
Follow Us on
तेज हवा से पेड़ गिरा, अधेड़ घायल

कुठौंद। थाना क्षेत्र कुठौंद के ग्राम मिहौना में सोमवार देर शाम आई तेज़ आंधी से पेड़ गिरने से अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया जो एक शादी समारोह में पानी पुरी का आर्डर लेकर काम पर जा रहे थे। थाना क्षेत्र कुठौंद के ग्राम मिहौना निवासी 45 वर्षीय हाकिम सिंह कुशवाहा जो वर्षों से पानी पुरी बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे है। शुक्रवार को एक हादसे का शिकार हो गए। हाकिम सिंह पास ही के एक गेस्ट हाउस में आयोजित एक शादी समारोह में पानी पुरी का ठेला लेकर जा रहे थे। उसी दौरान अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवाएं चलने लगीं।

इसी बीच रास्ते में खड़ा एक पुराना पेड़ तेज हवा की चपेट में आकर अचानक गिर पड़ा और सीधे हाकिम सिंह के ऊपर आ गिरा। पेड़ गिरते ही आसपास के लोग मौके पर दौड़े और गंभीर रूप से घायल हाकिम सिंह को राहगीरों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद पहुंचाया गया जहां अधेड़ का इलाज चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।