गर्रा पुल पर दो वाहनों की आमने सामने टक्कर, आठ घंटे लगा जाम
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह सीएनसी सिलेंडर से लोड डीसीएम और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में डीसीएम के चालक गजराज के दोनों पैर टूट गए। टक्कर के कारण हाईवे पर 8 घंटे तक जाम...

शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर में लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर गर्रा नदी के पुल के पास मंगलवार सुबह करीब छह बजे सीएनसी सिलेंडर से लोड डीसीएम और ट्रक में आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में सीएनसी सिलेंडर से लोड डीसीएम के चालक गजराज निवासी रिठौरा बरेली के दोनों पैर टूट गए। हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर दोनों ओर से किलोमीटरों तक जाम लग गया। यह जाम आठ घंटे के बाद पूरी तरह से खुल सका। इस दौरान हाईवे पर अफरातफरी का माहौल रहा। लोगों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ी। मंगलवार को नेशनल हाईवे 30 पर सुबह करीब छह बजे सामने से आ रहे सीएनसी सिलेंडरों से लोड डीसीएम और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई।गर्रा
पुल पर ट्रक और सीएनजी ट्रक बीच भीषण टक्कर में सीएनजी ट्रक के ड्राइवर गजराज के पैर टूट गए। इसके बाद ड्राइवर गजराज को मेडिकल कॉलेज भेजा गया, वहां से उसे बरेली रेफर किया गया। सीएनसी गैस सिलेंडर से लोड ट्रक की वजह से दमकल विभाग की 2 गाड़ियां वहां पहुंचीं, परंतु कोई आग नहीं लगी। वहीं टक्कर के कारण गाड़ी न निकल पाने की वजह से ट्रकों व गाड़ियों का लंबा जाम लग गया, बरेली मोड़ से हरदोई बाईपास के बीच करीबन आठ घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही, जाम के कारण सड़क पर यातायात ठप हो गया। चिलचिलाती धूप में जाम लगने के कारण वाहनों में बैठे लोगों को काफी परेशानी हुई। वहीं बरेली मोड़, हरदोई बाईपास के बीच जाने वाली यातायात बंद रहा, इस कारण बड़ी संख्या में लोग पैदल जाते नजर आए। इसके बाद टीएसआई विनय कुमार पांडे द्वारा क्रेन को बुलवाकर रूट डायवर्शन कर जाम पर काबू पाया गया। वहीं बस , एम्बुलेंस व स्कूल वाहनों के लिए शहर के अंदर से डायवर्जन किया गया। इससे शहर के भीतर भी कई जगह जाम की स्थिति बनी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।