Kedarnath Panch Mukhi Vigrah Yatra Bhandaara Event from April 27 to May 2 बाबा केदारनाथ की पञ्च मुखी विग्रह डोली यात्रा का शुभारंभ 27 से, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsKedarnath Panch Mukhi Vigrah Yatra Bhandaara Event from April 27 to May 2

बाबा केदारनाथ की पञ्च मुखी विग्रह डोली यात्रा का शुभारंभ 27 से

बाबा केदारनाथ की पञ्च मुखी विग्रह डोली यात्रा पर इस वर्ष भी भंडारे का आयोजन 27 अप्रैल से 2 मई तक किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यात्रा का शुभारंभ करेंगे। यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 25 April 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on
बाबा केदारनाथ की पञ्च मुखी विग्रह डोली यात्रा का शुभारंभ 27 से

देहरादून,कार्यालय संवाददाता। बाबा केदारनाथ की पञ्च मुखी विग्रह डोली यात्रा के अवसर पर विगत वर्षों की भांती इस वर्ष भी मुख्य सेवक भंडारे का आयोजन 27 अप्रैल से 2 मई तक किया जा रहा है। सत्ताइस अप्रैल को सुबह आठ बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यात्रा का शुभारंभ करते हुए हरी झंडी दिखाकर स्वयंसेवकों की टोली को रवाना करेंगे। इसका नेतृत्व युवा नेता हिमांशु चमोली और उनकी टीम करेगी।

इसके बाद भंडारा दल भानियावाला में जलपान और श्रीनगर स्थित आनंद इंटरनेशनल स्कूल में दोपहर भोजन करते हुए, शाम को गुप्तकाशी पहुंचेगा। यहां रात्रि विश्राम और भोजन की व्यवस्था होगी। अगले दिन 28 अप्रैल को सुबह गुप्तकाशी से उखीमठ के लिए प्रस्थान होगा। सुबह 7 बजे से भंडारे की सेवा आरंभ होगी। शाम को डोली के साथ पुनः गुप्तकाशी में भंडारे का आयोजन और रात्रि विश्राम होगा। 29 अप्रैल को सुबह गुप्तकाशी में भंडारा सेवा के बाद दल फाटा के लिए प्रस्थान करेगा और वहां शाम को विश्राम करेगा। 30 अप्रैल की सुबह फाटा में सेवा के बाद सभी सदस्य वाहनों के माध्यम से गौरीकुंड पहुंचेंगे। यहां से पदयात्रा कर बाबा केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया जाएगा। शाम को सभी सदस्य केदारनाथ पहुंचकर रात्रि भोजन करेंगे और वहीं विश्राम करेंगे। एक मई को सुबह योग सत्र और स्वच्छता अभियान का आयोजन होगा। शाम को बाबा केदार की डोली का भव्य स्वागत और रात्रि भोजन के साथ दिन का समापन होगा। दो मई को सुबह बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने के पावन अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।