जरूरतमंद बच्चों को उपलब्ध कराई शैक्षिक सामग्री
होप फॉर ह्यूमन सोसायटी ने ओएनजीसी के सहयोग से इंदिरा राष्ट्रीय बोक्सा स्कूल के 254 छात्रों को शैक्षिक सामाग्री और स्कूल ड्रेस प्रदान की। इसके अलावा, विद्यालय में आधुनिक सुविधाओं के लिए व्हाइट बोर्ड,...

होप फॉर ह्यूमन सोसायटी की ओर से ओएनजीसी के सहयोग से इंदिरा राष्ट्रीय बोक्सा जनजाति स्कूल मेदनीपुर बद्रीपुर, जुडली आदूवाला के छात्रों को शैक्षिक सामाग्री उपलब्ध कराई। इस दौरान 254 छात्र-छात्राओं को संपूर्ण स्कूल ड्रेस प्रदान की गई। इसके अलावा, विद्यालय में आधुनिक शैक्षिक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए 15 व्हाइट बोर्ड, 8 कंप्यूटर, कंप्यूटर टेबल, 16 कंप्यूटर स्टूल और 101 संयुक्त कुर्सी-मेज भी वितरित किए गए। इस दौरान ओएनजीसी देहरादून के एचसीए हेड नीरज कुमार शर्मा, सीएसआर हेड चंदन सुशील साजन, होप फार ह्यूमन एसोसिएशन के अध्यक्ष टीकम सिंह समेत ओएनजीसी के अन्य अधिकारीगण शामिल थे। इनके अतिरिक्त, इंदिरा राष्ट्रीय बोक्सा जनजाति स्कूत्त, मेदनीपुर बद्रीपुर, जुडली आदूवाला एवं तिपरपुर स्कूल के संस्थापक बीएस चौधरी भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।