बाजार में उतरते ही 15% लुढ़क गया यह शेयर, पहले ही दिन शेयर बेचने टूट पड़े लोग
- कमजोर लिस्टिंग के बाद दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के शेयर लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 15 पर्सेंट से अधिक टूटकर 166.40 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, NSE में कंपनी के शेयर 166.41 रुपये पर पहुंच गए हैं।

दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के शेयर पहले ही दिन बाजार में धड़ाम हो गए हैं। दीपक बिल्डर्स के शेयर सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 2 पर्सेंट से ज्यादा के डिस्काउंट के साथ 198.50 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर 1.5 पर्सेंट के डिस्काउंट के साथ 200 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग के बाद दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के शेयरों में तेज गिरावट आई है। कंपनी के शेयर 15 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। आईपीओ में दीपक बिल्डर्स के शेयर का दाम 203 रुपये था।
शेयरों में 15% से ज्यादा की गिरावट
लिस्टिंग के ठीक बाद दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (Deepak Builders and Engineers) के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 15 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 166.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। NSE में भी कंपनी के शेयर 15 पर्सेंट से अधिक लुढ़ककर 166.41 रुपये पर जा पहुंचे हैं। दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21 अक्टूबर 2024 को खुला था और यह 23 अक्टूबर 2024 तक ओपन रहा। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 260.04 करोड़ रुपये तक का था।
IPO पर लगा 41 गुना से ज्यादा दांव
दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (Deepak Builders and Engineers IPO) के आईपीओ पर टोटल 41.54 गुना दांव लगा था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 39.79 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 82.47 गुना दांव लगा। कंपनी के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 13.91 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। कंपनी के आईपीओ की एक लॉट में 73 शेयर थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को कंपनी के आईपीओ में कम से कम 14819 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा। कंपनी के प्रमोटर्स दीपक कुमार सिंघल और सुनीता सिंघल हैं। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 100 पर्सेंट थी, जो कि अब 72.50 पर्सेंट है।