GST collection in february reachecd 1 84 lakh crore rupees GST collection: फरवरी के महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.84 लाख करोड़ रुपये रहा, 9.1% का हुआ इजाफा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़GST collection in february reachecd 1 84 lakh crore rupees

GST collection: फरवरी के महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.84 लाख करोड़ रुपये रहा, 9.1% का हुआ इजाफा

  • GST collection: भारतीय अर्थव्यवस्था के नजरिए से एक अच्छी खबर आई है। जीएसटी कलेक्शन फरवरी के महीने में 1.84 लाख करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल के फरवरी महीने के मुकाबले यह 9.1 प्रतिशत अधिक है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 March 2025 05:08 PM
share Share
Follow Us on
GST collection: फरवरी के महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.84 लाख करोड़ रुपये रहा, 9.1% का हुआ इजाफा

GST collection: भारतीय अर्थव्यवस्था के नजरिए से एक अच्छी खबर आई है। जीएसटी कलेक्शन फरवरी के महीने में 1.84 लाख करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल के फरवरी महीने के मुकाबले यह 9.1 प्रतिशत अधिक है। जीएसटी कलेक्शन बढ़ना दर्शाता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष के चौथे क्वार्टर में भी सही रास्ते पर है। बता दें, एक साल पहले इसी महीने में ग्रॉस और नेट जीएसटी कलेक्शन 1.68 लाख करोड़ रुपये और 1.50 लाख करोड़ रुपये था।

लगातार 12वें महीना 1.70 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा जीएसटी कलेक्शन

लगातार 12वें महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.70 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। फरवरी के महीने में डिस्काउंटिंग और रिफंड्स के बाद भी जीएसटी कलेक्शन सालाना आधार पर 8.1 प्रतिशत अधिक रहा है।

कितना जारी किया गया है रिफंड?

इस दौरान ग्रॉस गुड सर्विस टैक्स (जीएसटी) कलेक्शन के तहत डोमेस्टिक रेवन्यू 10.2 प्रतिशत बढ़कर 1.42 लाख करोड़ रुपये रहा। इंपोर्ट रेवन्यू 5.4 प्रतिशत बढ़कर 41,702 करोड़ रुपये हो गया।

आंकड़ों के अनुसार फरवरी महीने में केंद्रीय जीएसटी से 35,204 करोड़ रुपये, स्टेट जीएसटी से 43,704 करोड़ रुपये, नेट जीएसटी से 90,870 करोड़ रुपये और कंपसेसन सेस से 13,868 करोड़ रुपये का संग्रह हुआ। फरवरी के दौरान कुल 20,889 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए, जो सालाना आधार पर 17.3 प्रतिशत अधिक है।

जनवरी के महीने में कितना रहा था जीएसटी कलेक्शन?

जनवरी के महीने में सरकार ने जीएसटी कलेक्शन से 1.96 लाख करोड़ रुपये जुटाया था। जोकि सालाना आधार पर 12.3 प्रतिशत अधिक रहा है। दिसंबर के महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.77 लाख करोड़ रुपये रहा है। यह सालाना आधार पर 7.3 प्रतिशत अधिक रहा है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।