Jindal Stainless Q3 Result Posted 654 crore rupees profit declared dividend stock surges ₹654 करोड़ रहा स्टील कंपनी का मुनाफा, हर शेयर पर डिविडेंड का भी ऐलान, शेयर में जोरदार तेजी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jindal Stainless Q3 Result Posted 654 crore rupees profit declared dividend stock surges

₹654 करोड़ रहा स्टील कंपनी का मुनाफा, हर शेयर पर डिविडेंड का भी ऐलान, शेयर में जोरदार तेजी

  • Jindal Stainless Q3 Result: जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) ने बुधवार, 29 जनवरी को वित्त वर्ष 2024-25 (Q3 FY25) की तीसरी तिमाही में अपने नतीजे जारी कर दिए हैं। दिसंबर तिमाही के में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 5.35% गिरा है और यह ₹654.27 करोड़ रहा।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 08:05 PM
share Share
Follow Us on
₹654 करोड़ रहा स्टील कंपनी का मुनाफा, हर शेयर पर डिविडेंड का भी ऐलान, शेयर में जोरदार तेजी

Jindal Stainless Q3 Result: जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) ने बुधवार, 29 जनवरी को वित्त वर्ष 2024-25 (Q3 FY25) की तीसरी तिमाही में अपने नतीजे जारी कर दिए हैं। दिसंबर तिमाही के में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 5.35% गिरा है और यह ₹654.27 करोड़ रहा। कंपनी ने कहा कि पिछले साल की इसी अवधि में नेट प्रॉफिट ₹691.22 करोड़ था। कंपनी के मुताबिक, नेट प्रॉफिट में गिरावट खर्च बढ़ने और सरप्लस कैपासिटी वाले देशों द्वारा इन्फीरियर क्वालिटी वाले स्टील प्रोडक्ट्स की सब्सिडी वाली डंपिंग के कारण आई है। बता दें कि आज जिंदल स्टेनलेस नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 3.44% की बढ़त के साथ ₹636 पर हरे निशान पर बंद हुआ। 29 जनवरी तक एनएसई पर कंपनी का कुल मार्केट कैप ₹52,391.75 करोड़ है।

इनकम में इजाफा

31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तीन महीनों के लिए कंपनी की कुल आय 9.16% बढ़कर ₹10,006.41 करोड़ हो गई। जबकि एक साल पहले की समान अवधि (Q3 FY24) में ₹9,166.42 करोड़ थी। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 8.5 प्रतिशत बढ़कर 9,907.30 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 9,127.45 करोड़ रुपये था। क्रमिक रूप से, रेवेन्यू 1.3 प्रतिशत बढ़ा, जबकि मुनाफा 7.1 प्रतिशत बढ़ा है। समीक्षाधीन अवधि के दौरान इसका खर्च बढ़कर ₹9,101.90 करोड़ हो गया, जो वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही के ₹8,262.66 करोड़ से 10.16% अधिक है।

ये भी पढ़ें:₹2940 करोड़ हो गया अडानी की इस कंपनी का मुनाफा, शेयर खरीदने की मची लूट, ₹528 भाव
ये भी पढ़ें:22% गिर गया टाटा की इस कंपनी का मुनाफा, लेकिन शेयर खरीदने की मच गई होड़

डिविडेंड का भी ऐलान

कंपनी के बोर्ड मेंबर ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 50% अंतरिम डिविडेंड यानी 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (प्रत्येक 2 रुपये का फेस वैल्यू) के भुगतान को भी मंजूरी दी है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 08 फरवरी, 2025 तय की गई है। डिविडेंड का भुगतान 27 फरवरी, 2025 को या उससे पहले किया जाएगा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।