Maharatna Company Hindustan Aeronautics Share may jump around 40 Percent gets 4800 rupee Target Price 40% उछल सकता है यह महारत्न शेयर, 4800 रुपये तक पहुंच सकते हैं शेयर के दाम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Maharatna Company Hindustan Aeronautics Share may jump around 40 Percent gets 4800 rupee Target Price

40% उछल सकता है यह महारत्न शेयर, 4800 रुपये तक पहुंच सकते हैं शेयर के दाम

  • ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस UBS ने हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 4800 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 12:03 PM
share Share
Follow Us on
40% उछल सकता है यह महारत्न शेयर, 4800 रुपये तक पहुंच सकते हैं शेयर के दाम

एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों में मंगलवार को अच्छी तेजी आई है। महारत्न कंपनी एचएएल (HAL) के शेयर करीब 4 पर्सेंट की तेजी के साथ 3571.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं। बाजार के जानकारों का कहना है कि हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों में और तेजी देखने को मिल सकती है। ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस यूबीएस ने एचएएल पर बाय रेटिंग बनाए रखी है। यानी, ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है।

4800 रुपये का दिया है टारगेट
इंटरनेशनल ब्रोकरेज हाउस यूबीएस (UBS) ने हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के अपने प्राइस टारगेट को घटाया है। ब्रोकरेज हाउस ने महारत्न कंपनी के शेयरों के लिए अब 4800 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने पहले कंपनी के शेयरों के लिए 5700 रुपये का टारगेट दिया था। यूबीएस ने HAL के प्राइस टारगेट में 16 पर्सेंट की कटौती की है। प्राइस टारगेट में इस कटौती के बाद भी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर अपने करेंट लेवल से करीब 40 पर्सेंट उछल सकते हैं।

ये भी पढ़ें:कोर्ट ने अडानी पर लगे आरोप को किया खारिज, खबर से सभी 10 कंपनियों शेयरों में तेजी

15 एनालिस्ट्स ने दी है शेयर खरीदने की सलाह
हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का कवरेज करने वाले 16 एनालिस्ट्स में से 15 ने महारत्न कंपनी के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। केवल एक एनालिस्ट ने कंपनी के शेयरों को सेल रेटिंग दी है। HAL के शेयरों के लिए कन्सेंसस टारगेट प्राइस 4873.69 रुपये का है। यानी, सोमवार के क्लोजिंग लेवल से कंपनी के शेयरों में करीब 42 पर्सेंट का उछाल देखने को मिल सकता है। यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई है।

ये भी पढ़ें:10 टुकड़ों में बंट रहा है यह शेयर, कीमत 100 रुपये से कम, रिकॉर्ड भी तय

6 महीने में 19% टूट गए हैं HAL के शेयर
हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर पिछले छह महीने में करीब 19 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी इस महारत्न कंपनी के शेयर 18 सितंबर 2024 को 4436.65 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 18 मार्च 2025 को 3571.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 14 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। महारत्न कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 5675 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 2915 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।