40% उछल सकता है यह महारत्न शेयर, 4800 रुपये तक पहुंच सकते हैं शेयर के दाम
- ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस UBS ने हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 4800 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों में मंगलवार को अच्छी तेजी आई है। महारत्न कंपनी एचएएल (HAL) के शेयर करीब 4 पर्सेंट की तेजी के साथ 3571.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं। बाजार के जानकारों का कहना है कि हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों में और तेजी देखने को मिल सकती है। ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस यूबीएस ने एचएएल पर बाय रेटिंग बनाए रखी है। यानी, ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है।
4800 रुपये का दिया है टारगेट
इंटरनेशनल ब्रोकरेज हाउस यूबीएस (UBS) ने हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के अपने प्राइस टारगेट को घटाया है। ब्रोकरेज हाउस ने महारत्न कंपनी के शेयरों के लिए अब 4800 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने पहले कंपनी के शेयरों के लिए 5700 रुपये का टारगेट दिया था। यूबीएस ने HAL के प्राइस टारगेट में 16 पर्सेंट की कटौती की है। प्राइस टारगेट में इस कटौती के बाद भी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर अपने करेंट लेवल से करीब 40 पर्सेंट उछल सकते हैं।
15 एनालिस्ट्स ने दी है शेयर खरीदने की सलाह
हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का कवरेज करने वाले 16 एनालिस्ट्स में से 15 ने महारत्न कंपनी के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। केवल एक एनालिस्ट ने कंपनी के शेयरों को सेल रेटिंग दी है। HAL के शेयरों के लिए कन्सेंसस टारगेट प्राइस 4873.69 रुपये का है। यानी, सोमवार के क्लोजिंग लेवल से कंपनी के शेयरों में करीब 42 पर्सेंट का उछाल देखने को मिल सकता है। यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई है।
6 महीने में 19% टूट गए हैं HAL के शेयर
हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर पिछले छह महीने में करीब 19 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी इस महारत्न कंपनी के शेयर 18 सितंबर 2024 को 4436.65 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 18 मार्च 2025 को 3571.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 14 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। महारत्न कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 5675 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 2915 रुपये है।