इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में लगा 20% का अपर सर्किट, निवेशक गदगद
- Thangamayil Jewellers Ltd के शेयरों में आज 20 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल तब देखी गई जब बीते 7 कारोबारी दिन से कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट दर्ज की गई थी।

Thangamayil Jewellers Ltd के शेयरों में आज 20 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल तब देखी गई जब बीते 7 कारोबारी दिन से कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट दर्ज की गई थी। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 15 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी।
कंपनी ने खोला है नया शो रूम
सोमवार को कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि उन्होंने चेन्नई के टी नगर में एक नया शो रूम खोला है। इस खबर के आने के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली। और दिन में स्टॉक में अपर सर्किट लग गया। बता दें, कंपनी ने बताया कि उन्होंने ओपनिंग डे पर 16.12 करोड़ रुपये का गोल्ड, सिल्वर, डायमंड और अन्य आर्टिकल बेचे थे। इस दिन शोरूम में 7250 लोग आए थे।
सीएनबीसी टीवी18 कि रिपोर्ट के अनुसार Thangamayil Jewellers Ltd के मैनेजमेंट का मानना है कि इस वित्त वर्ष के अंत में कंपनी का रेवन्यू ग्रोथ 24 प्रतिशत का हासिल कर लेगी। इसके अलावा कंपनी 510 करोड़ रुपये राइट्स इश्यू के जरिए जुटाएगी।
बीएसई में कंपनी के शेयर आज बढ़त के साथ 1579.80 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 1861.85 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यह स्तर कंपनी के शेयरों ने अपर सर्किट लगने के बाद हासिल किया था। हालांकि, इसके बाद भी कंपनी के शेयरों का भाव 52 वीक हाई 2567 रुपये से 27 प्रतिशत कम है।
तमाम उठा-पटक के बाद भी कंपनी के शेयरों की कीमतों में बीते एक साल के दौरान 44 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। जबकि इस दौरान बेंचमार्क सेंसेक्स में 2 प्रतिशत की ही उछाल आई है। बता दें, कंपनी का 52 वीक लो लेवल 1107.62 रुपये बीएसई में है।
2023 में कंपनी ने दिया था बोनस शेयर
इस कंपनी ने 2023 में निवेशकों को 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर दिया था। 2024 में कंपनी ने हर शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड दिया था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)