₹26 तक जा सकता यह शेयर, एक्सपर्ट हैं पॉजिटिव, बोले- खरीदो, बढ़ने वाला है भाव
- Yes Bank Share: यस बैंक के शेयर लगातार चर्चा में हैं। कंपनी ने बीते सप्ताह सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। यस बैंक ने सितंबर तिमाही में प्रॉफिट में 147% बढ़ोतरी की जानकारी दी है।

Yes Bank Share: यस बैंक के शेयर लगातार चर्चा में हैं। कंपनी ने बीते सप्ताह सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। यस बैंक ने सितंबर तिमाही में प्रॉफिट में 147% बढ़ोतरी की जानकारी दी है। बता दें कि यस बैंक का पिछला बंद भाव 20.75 रुपये है। इसमें 2% तक की तेजी देखी गई थी। इधर, ब्रोकरेज इस शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं।
क्या है ब्रोकरेज की राय
यस बैंक के शेयरों पर बोलते हुए च्वाइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगाड़िया ने कहा, 'यस बैंक के शेयरों को तत्काल समर्थन लगभग ₹18 है, जबकि महत्वपूर्ण समर्थन ₹16 प्रति शेयर पर है। यस बैंक के शेयरधारक ₹16 पर सख्त स्टॉप लॉस बनाए रखते हुए शेयर को होल्ड कर सकते हैं। ₹21 से ऊपर ब्रेकआउट के बाद शेयर में और तेजी आ सकती है और यह जल्द ही ₹24 और ₹26 को छू सकता है।' इधर, नोमुरा इंडिया ने कहा कि यस बैंक वित्त वर्ष 2025 में 0.5 फीसदी और वित्त वर्ष 26 में 0.8 फीसदी का रिटर्न ऑन एसेट (आरओए) दे सकता है। ग्लोबल ब्रोकिंग फर्म ने 17 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ यस बैंक स्टॉक पर अपना 'न्यूट्रल' रेटिंग बरकरार रखा। नोमुरा इंडिया ने अपनी नई रिपोर्ट में कहा है कि यस बैंक का रिटर्न प्रोफाइल धीरे-धीरे सुधार पर है, जो उत्साहजनक है।
सितंबर तिमाही के नतीजे
यस बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए 147 प्रतिशत उछलकर 566.59 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 228.64 करोड़ रुपये रहा था। पिछली, अप्रैल-जून तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 516 करोड़ रुपये रहा था। समग्र कर्ज में 12.4 प्रतिशत की वृद्धि तथा शुद्ध ब्याज मार्जिन के 2.4 प्रतिशत तक बढ़ने के कारण समीक्षाधीन तिमाही में मुख्य (कोर) शुद्ध ब्याज आय 14.3 प्रतिशत बढ़कर 2,200 करोड़ रुपये हो गई। बैंक की गैर-ब्याज आय 16.3 प्रतिशत बढ़कर 1,407 करोड़ रुपये हो गई। कुल जमाराशि 18 प्रतिशत रही, जो उद्योग-व्यापी प्रवृत्ति के विपरीत है कि यह ऋण वृद्धि से कम रही।
(एजेंसी इनपुट के साथ)