180% बढ़ा ZEE एंटरटेनमेंट का मुनाफा, 120 रुपये के पार पहुंचे कंपनी के शेयर
- जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज का मुनाफा दिसंबर 2024 तिमाही में 180% बढ़ा है। कंपनी को दिसंबर तिमाही में 164 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 53.3 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था।

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 164 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 180 पर्सेंट बढ़ा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 53.3 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर गुरुवार को BSE में 2 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 120.65 रुपये पर बंद हुए हैं।
1979 करोड़ रुपये कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू
चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 3 पर्सेंट घटकर 1979 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 2046 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के नेट प्रॉफिट में 22 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 209 करोड़ रुपये था। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का इबिट्डा सालाना आधार पर 52 पर्सेंट बढ़कर 318 करोड़ रुपये रहा। वहीं, कंपनी के मार्जिन्स सुधार के साथ 16.5 पर्सेंट पहुंच गए।
982 करोड़ रुपये रहा सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू
चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज का ऐडवर्टाइजिंग रेवेन्यू तिमाही आधार पर 4 पर्सेंट बढ़ा है। वहीं, सालाना आधार पर इसमें 8 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान कंपनी का सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू सालाना आधार पर 7 पर्सेंट बढ़कर 982 करोड़ रुपये रहा है। दिसंबर 2024 को खत्म हुए नौ महीने में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 6 पर्सेंट घटकर 6110 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, कंपनी का मुनाफा 283 पर्सेंट बढ़कर 491 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2025 के नौ महीनों में इबिट्डा सालाना आधार पर 31 पर्सेंट बढ़कर 911 करोड़ रुपये रहा है।
एक साल में 22% से ज्यादा लुढ़क गए हैं कंपनी के शेयर
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर पिछले एक साल में 22.61 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयर 23 जनवरी 2024 को 155.90 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 23 जनवरी 2025 को 120.65 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 5 साल में कंपनी के शेयरों में 57 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 209.60 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 114.40 रुपये है।