CBSE 10th, 12th Exam : प्रश्न पत्रों पर सही ढंग से राय नहीं देते स्कूल, सीबीएसई ने जारी किए 3 नियम
- सीबीएसई ने स्कूलों से कहा है वे 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्रों पर अपनी राय भेजें। बोर्ड ने इसके लिए फॉर्मेट भी जारी किया है जिसमें स्कूलों को अपनी प्रतिक्रिया देनी है।

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सभी संबद्ध स्कूलों से कहा है कि वर्तमान में चल रही 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों पर अपनी राय सही तरीके से और स्पष्ट रूप से भेजें। बोर्ड ने कहा कि अकसर देखने में आया है कि स्कूल परीक्षा खत्म होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हैं या फिर उनके द्वारा दी गई राय अस्पष्ट होती है। इसके मद्देनजर सीबीएसई ने स्कूलों के लिए तीन गाइडलाइन जारी की है जिसे ध्यान में रखकर उन्हें प्रश्न पत्रों पर अपनी राय देनी है।
सीबीएसई ने एक अधिसूचना जारी कर कहा, 'सीबीएसई 15 फरवरी से शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित कर रहा है। हर साल सीबीएसई स्कूलों से अनुरोध करता है कि वे प्रश्नपत्र के संबंध में अपनी राय और मु्द्दे (यदि कोई हो) ओईसीएमएस के जरिए बोर्ड को भेजें।'
नोटिस में आगे कहा गया, 'सीबीएसई ने नोट किया कि-
-स्कूल आमतौर पर अन्य ईमेल आईडी पर अपनी राय भेजते हैं जो इस मकसद के लिए नहीं होते हैं।
- उस विषय में परीक्षा आयोजित होने के कई दिनों बाद प्रतिक्रिया भेजी जाती है।
- भेजे गई राय व विचार (ऑब्जर्वेशन) अस्पष्ट होते हैं। उदाहरण के लिए- प्रश्न सही नहीं है। लेकिन प्रश्न में जो सही नहीं है उसका उल्लेख नहीं किया गया है।'
इस प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए, सीबीएसई ने निम्नलिखित अनुरोध किया है:-
i) ऑब्जर्वेशन ओईसीएमएस पोर्टल पर अपलोड किए जाने चाहिए।
ii) परीक्षा के आयोजन के दिन ही ऑब्जर्वेशन भेजा जाना चाहिए।
iii) किसी भी प्रश्न के लिए कृपया qpobservation@cbseshiksha.in पर मेल भेजें
सीबीएसई ने यह भी कहा है कि यदि प्राप्त ऑब्जर्वेशन स्पष्ट नहीं हैं, समय पर प्राप्त नहीं हुए हैं, बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में नहीं हैं, तो वह ऑब्जर्वेशन के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं करेगा।
पेपर लीक नहीं, वायरल खबरें फर्जी
सीबीएसई ने सोमवार को 10-12वीं बोर्ड के पेपर लीक की बातों को बेबुनियाद और निराधार बताया। बोर्ड ने सार्वजनिक सूचना जारी कर कहा है कि सोशल मीडिया यूट्यूब, फेसबुक और एक्स पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा पेपर लीक की अफवाह फैलाई जा रही है। परीक्षार्थी इस पर ध्यान न दें। बच्चों को अनावश्यक परेशान करने के उद्देश्य से ऐसा किया जा रहा है। बोर्ड के सचिव हिमांशु गुप्ता ने कहा है कि परीक्षाओं के सुचारू और निष्पक्ष संचालन को व्यापक व्यवस्था की गई है। कोई पेपर लीक नहीं हुआ है। पेपर लीक की अफवाह मामले में संबंधित पोस्ट की मॉनिटरिंग की जा रही है। इन निराधार बातों को फैलाने के पीछे जो भी जिम्मेवार होगा, उसपर कार्रवाई की जाएगी। सचिव ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों की पहचान करने और उनपर मुकदमा चलाने के लिए बोर्ड कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहा है। बोर्ड ने अभिभावकों और बच्चों को ऐसी अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी है। बोर्ड ने सभी संबंधितों स्कूलों, अभिभावकों, बच्चों को सही और सटीक सूचनाओं के लिए सीबीएसई की वेबसाइट www.cbse.gov.in देखने को कहा है। बोर्ड ने कहा है कि वेबसाइट पर जारी सूचनाओं के अलावा किसी अन्य श्रोत से आनेवाली बातों पर यकीन न करें।
हिमांशु गुप्ता ने कहा है किपरीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि परीक्षाओं के दौरान असत्यापित समाचारों से सावधान रहें। बच्चों को अनावश्यक परेशान करने के उद्देश्य से ऐसा किया जा रहा है। सीबीएसई अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा।