छत्तीसगढ़: बीवी को पराए मर्द के साथ देख भड़का पति; धारदार हथियार से दोनों का किया मर्डर
- पनी पत्नी फूलकुंवर को गांव के ही एक अन्य व्यक्ति लक्ष्मण मांझी के साथ बातचीत करते देखा। यह देखकर मनोज का पारा चढ़ गया और उसने गुस्से में आकर हत्या को अंजाम दिया।

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से डबल मर्डर की दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां के केसरा गांव में एक पति ने अपनी और पत्नी और गांव के ही एक आदमी को मौत के घाट उतार दिया है। हत्या के पीछे की वजह चरित्र को लेकर पति का शक बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को गांव से ही गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया।
पराए मर्द से बात करते देख पति ने खोया आपा
पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपी ने दोनों पर धारदार टंगिया से ताबड़तोड़ हमला कर इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया है। घटना घटना सरगुजा जिले के मैनपाट थाना अंतर्गत ग्राम केसरा की है। शुक्रवार को जब केसरा गांव में रहने वाला मनोज मांझी जंगल से लकड़ी काटकर घर लौटा। तो उसने अपनी पत्नी फूलकुंवर को गांव के ही एक अन्य व्यक्ति लक्ष्मण मांझी के साथ बातचीत करते देखा। यह देखकर मनोज का पारा चढ़ गया और उसने गुस्से में आकर पास में रखी धारदार टंगिया से दोनों पर हमला कर दिया। वार इतना तेज था कि मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया।
दूसरी शादी, शक और डबल मर्डर की कहानी
जानकारी के अनुसार, मृतक लक्ष्मण मांझी आरोपी मनोज मांझी की पहली पत्नी का चाचा था। तीन साल पहले मनोज की पहली पत्नी की मौत हो गई थी। इसके बाद उसने फूलकुंवर से दूसरी शादी की थी। मनोज को अपनी पत्नी पर शक था। गांव में डबल मर्डर की सूचना मिलते ही कमलेश्वरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी मनोज मांझी को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
आरोपी को भेजा गया सेंट्रल जेल
इस मामले की पुष्टि करते हुए सीतापुर एसडीओपी राजेंद्र मंडावी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में लेकर शनिवार को सेंट्रल जेल अंबिकापुर भेज दिया गया है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।