Jofra Archer registers most expensive spell in IPL history gets hammered for 76 runs जोफ्रा आर्चर की कुटाई देख गेंदबाजों की रूह कांपी, डाला आईपीएल के इतिहास का सबसे महंगा स्पेल, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jofra Archer registers most expensive spell in IPL history gets hammered for 76 runs

जोफ्रा आर्चर की कुटाई देख गेंदबाजों की रूह कांपी, डाला आईपीएल के इतिहास का सबसे महंगा स्पेल

  • आर्चर ने अपने चार ओवरों के कोटे में 76 रन खर्च किए। इससे पहले ये शर्मनाक रिकॉर्ड भारतीय गेंदबाज मोहित शर्मा के नाम था जिन्होंने 4 ओवर में सर्वाधिक 73 रन खर्च किए थे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 March 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
जोफ्रा आर्चर की कुटाई देख गेंदबाजों की रूह कांपी, डाला आईपीएल के इतिहास का सबसे महंगा स्पेल

राजस्थान रॉयल्स (RR) के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने रविवार 23 मार्च को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ IPL के इतिहास सबसे महंगा स्पेल डाला। आर्चर ने अपने चार ओवरों के कोटे में 76 रन खर्च किए। इससे पहले ये शर्मनाक रिकॉर्ड भारतीय गेंदबाज मोहित शर्मा के नाम था जिन्होंने 4 ओवर में सर्वाधिक 73 रन खर्च किए थे। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने आर्चर समेत सभी राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की कुटाई की और निर्धारित 20 ओवर में 286 रन बोर्ड पर लगाए, जो आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

ये भी पढ़ें:बुमराह की गैरमौजूदगी में MI मिटा पाएगी ये कलंक? पूर्व चैंपियन ने की भविष्यवाणी

आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगा स्पेल डालने वाले टॉप-6 गेंदबाजों की इस लिस्ट में तीन भारतीय और तीन विदेशी गेंदबाज शामिल है।

आईपीएल में सबसे महंगे गेंदबाज

0/76 - जोफ्रा आर्चर (RR) बनाम SRH, हैदराबाद, 2025

0/73 - मोहित शर्मा (GT) बनाम DC, दिल्ली, 2024

0/70 - बेसिल थम्पी (SRH) बनाम RCB, बेंगलुरु, 2018

0/69 - यश दयाल (GT) बनाम KKR, अहमदाबाद, 2023

1/68 - रीस टॉपले (RCB) बनाम SRH, बेंगलुरु, 2024

1/68 - ल्यूक वुड (MI) बनाम DC, दिल्ली, 2024

ये भी पढ़ें:SRH के बल्लेबाज बने हैवान, टूटते-टूटते बचा RCB का IPL रिकॉर्ड

बात जोफ्रा आर्चर की करें तो यह इंग्लिश गेंदबाज 2023 के बाद आईपीएल में वापसी कर रहा है, उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 12.50 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च अपनी टीम में शामिल किया था, मगर पहले मैच में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा।

2021 के बाद RR के लिए खेल रहे आर्चर ने अपने पहले ही ओवर में 23 रन लुटाए, जिसमें ट्रैविस हेड ने चार चौके और एक छक्का लगाया। आर्चर ने 11वें ओवर में वापसी की और थोड़ी बेहतर गेंदबाजी की और दो चौकों सहित 12 रन दिए।

ईशान किशन ने आर्चर के तीसरे ओवर में तीन छक्के लगाए और 22 रन बटोरे। आर्चर को 18वें ओवर में गेंदबाजी के लिए वापस लाया गया, जिसकी शुरुआत उन्होंने नो-बॉल और बाई के रूप में चार रन देकर की। किशन और हेनरिक क्लासेन ने उन्हें चार चौके लगाए।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |