ऋषि कपूर से लेकर अमिताभ तक...अस्पताल में कैसा होता है सेलेब्स का व्यवहार?
- लीलावती अस्पताल में डायटीशियन के तौर पर काम कर चुकीं ख्याति ने हाल में एक इंटरव्यू में बताया कि ऋषि कपूर, अमिताभ बच्चन और सैफ अली खान का अस्पताल में व्यवहार कैसा रहता है।

बॉलीवुड सेलेब्स के कैमरे के पीछे की दुनिया के बारे में जानने के लिए उनके फैंस हमेशा ही दिलचस्पी रखते हैं। अब लीलावती हॉस्पिटल में डायटीशियन के तौर पर काम कर चुकीं ख्याति रूपाणी ने बॉलीवुड के बड़े सेलेब्स जैसे अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान और ऋशि कपूर के बारे में बता की। उन्होंने बताया कि इन सेलेब्स का अस्पताल में व्यवहार कैसा रहता है। ख्याति ने बताया कि ऋषि कपूर का मूड खराब रहता था क्योंकि अस्पताल में नॉन वेज खाना नहीं मिलता था। उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन काफी पोलाइट व्यक्ति हैं।
अस्पताल में इस बात से नाखुश रहते थे ऋषि कपूर
ऋषि कपूर को याद करते हुए ख्याति ने रोनक कोटेचा से खास बातचीत में कहा कि ऋषि कपूर को वेज खाना पसंद नहीं था और अस्पताल में नॉनवेज खाना नहीं मिलता था जिस वजह से ऋषि कपूर काफी खराब मूड में रहते थे। उन्होंने कहा, "ऋषि कपूर उनमें से थे जिन्हें अपने खाने में कटौती पसंद नहीं थी। और मिसेज नीतू हमेशा बोलती थीं, इनको मत दो। इनको क्यों गुलाब जामुन दिया?' तो हां, वो हमारे नाखुश क्लाइंट्स में से एक थे। मैंने सब कुछ करने की कोशिश की लेकिन मुझे लगता है कि उनका मूड खराब होता रहा।"
अमिताभ बच्चन को बताया विनम्र
ख्याति उस वक्त भी अस्पताल में थीं जब अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन वहां इलाज के लिए भर्ती थीं। अमिताभ के बारे में बात करते हुए ख्याति ने कहा, "मुझे अमिताभ बच्चन के बारे में बात जरूर करनी चाहिए। मिसेज तेजी बच्चन अस्पताल में 11 महीने के लिए थीं और उन्हें ट्यूब से खाना दिया जा रहा था।" उन्होंने कहा कि 11 महीने में कभी-कभी उन्हें फीड कराने में देरी हो जाती थी, लेकिन अमिताभ ने विनम्रता बनाए रखी और स्टाफ से अनुरोध किया कि उनकी मां तेजी बच्चन के इलाज में ज्यादा सावधानी बरतें।
सैफ अली खान ने की मिठाई की डिमांड
वहीं, सैफ अली खान एक बार अपने कुछ टेस्ट कराने के लिए अस्पताल में पहुंचे थे। जब वो एंजियोप्लास्टी के लिए एडमिट हुए तो उन्होंने खाने में मीठे की डिमांड रखी थी। ख्याति ने बताया कि जब उन्हें खाना दिया गया तो उन्होंने पूछा कि इसमें मीठा क्यों नहीं है? ख्याति ने उनसे कहा कि उनकी अभी एंजियोप्लास्टी हुई है और वो मीठा नहीं खा सकते। फिर हमने उस बारे में एक समाधान निकाला। वो किचन में गईं और कहा कि सैफ अली खान को रेगुलर मिठाई नहीं देते हैं। तो हम उनके लिए कस्टर्ड और जैली बनाते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।