prabhas visited sunny deol on the jaat set, director gopichandh shares pictures सनी देओल से मिलने फिल्म जाट के सेट पर पहुंचे बाहुबली प्रभास, यूजर्स बोले-कोई इन्हें कास्ट कर लो, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडprabhas visited sunny deol on the jaat set, director gopichandh shares pictures

सनी देओल से मिलने फिल्म जाट के सेट पर पहुंचे बाहुबली प्रभास, यूजर्स बोले-कोई इन्हें कास्ट कर लो

  • सनी देओल इन फिल्म जाट की रिलीज की तैयारी में लगे हुए हैं। इस बीच उनकी एक तस्वीर सामने आई है जिसमें उन्हें बाहुबली एक्टर प्रभास के साथ देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस दोनों सुपरस्टार्स को फिल्म में देखना चाहते हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 April 2025 07:43 AM
share Share
Follow Us on
सनी देओल से मिलने फिल्म जाट के सेट पर पहुंचे बाहुबली प्रभास, यूजर्स बोले-कोई इन्हें कास्ट कर लो

बॉलीवुड गदर एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म जाट को लेकर खबरों में बने हुए हैं। फिल्म इस शुक्रवार को दस्तक देने वाली है। इस बीच एक्टर की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें उन्हें बाहुबली स्टार सनी देओल के साथ देखा जा सकता है। ये तस्वीर सामने आने के बाद फैंस इन्हें फिल्म में साथ देखने की बात कर रहे हैं। दोनों स्टार की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इन्हें फिल्म में कब देखा जाएगा इसकी जानकारी नहीं लेकिन इनकी साथ तस्वीर देख फैंस खुश हैं।

डायरेक्टर गोपीचंद ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हमारे जाट के सेट पर सबसे शानदार और सबसे पावरफुल सितारों, सनी देओल सर और प्रभास गारू के साथ कुछ यादगार पल शेयर करना एक कभी न भूलने वाला पल। फिल्म 10 अप्रैल को दुनिया भर में रिलीज हो रही है।"

हाल में जाट का शानदार ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे देखने के बाद फैंस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा को विलेन बने देखना खास होगा। फिल्म को गोपीचंद ने डायरेक्ट किया है। ये उनकी पहली हिंदी डायरेक्टोरियल फिल्म है। फिल्म जबरदस्त एक्शन से भरपूर होने वाली है। जाट की कहानी एक खतरनाक विलेन राणातुंगा से बचाने के लिए जाट सनी देओल आते हैं। उनके जामदार डायलॉग और स्क्रीन पर मौजूदगी फैंस को पसंद आएगी। सनी और विलेन राणातुंगा एक्टर रणदीप हुड्डा को फाइट सीक्वेंस में देखना मजेदार होगा।

वर्क फ्रंट की बात करें तो फिल्म गदर 2 की सफलता के बाद सनी देओल के पास काम ही काम है। वो बॉर्डर 2 और लाहौर 1947 जैसी फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं। आने वाले समय में उनकी कई फिल्में रिलीज होने वाली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।