एलबीएसएम कॉलेज के भूगोल विभाग में दी गई विद्यार्थियों को विदाई
एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर के भूगोल विभाग में 2021-2024 के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. रितु ने अनुभव साझा किए। प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार झा ने विदाई को नई शुरुआत...

एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर के भूगोल विभाग में सत्र 2021-2024 के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. रितु ने इन विद्यार्थियों के साथ तीन वर्षों के अनुभव साझा किए। संचालन अनंत और सलमा ने किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को स्मृति-चिह्न भेंट किए गए। प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार झा ने कहा कि विदाई कोई अंत नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है। भूगोल विभाग के डॉ. संतोष और लुशी मिश्रा ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। इस कार्यक्रम में डॉ. जया, डॉ. स्वीकृति,डॉ. सुधीर, डॉ. मोहन साहू उपस्थित रहे। आयोजन समिति के रामदास मरांडी, अम्बिका, रितिका, पूर्णिमा, दिलीप, बीरो गोप आदि विद्यार्थियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।