Now clash between two groups in Mumbai, FIR on 9 Shiv Sena demands bulldozer action अब मुंबई में दो गुटों में झड़प, 9 पर FIR; शिवसेना ने की बुलडोजर एक्शन की मांग, Maharashtra Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Now clash between two groups in Mumbai, FIR on 9 Shiv Sena demands bulldozer action

अब मुंबई में दो गुटों में झड़प, 9 पर FIR; शिवसेना ने की बुलडोजर एक्शन की मांग

शिवसेना नेता संजय निरुपम ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए रविवार को ‘दंगा’ भड़काने की कोशिश करने वाले ‘जिहादियों’ के घरों को बुलडोजर से गिराने की मांग की।

Pramod Praveen भाषा, मुंबईMon, 31 March 2025 10:24 PM
share Share
Follow Us on
अब मुंबई में दो गुटों में झड़प, 9 पर FIR; शिवसेना ने की बुलडोजर एक्शन की मांग

पश्चिमी मुंबई के मलाड में गुड़ी पड़वा के मौके पर एक यात्रा निकाले जाने के दौरान दो समुदायों के समूहों के बीच झड़प हुई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि मलाड (पश्चिम) के कुरार के पठानवाड़ी इलाके में रविवार शाम को हुई घटना के सिलसिले में नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि गुड़ी पड़वा के मौके पर यात्रा निकल रही थी कि तभी ऑटोरिक्शा में सवार दो लोग एक मस्जिद के पास से भगवा झंडा लेकर जा रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों ने गलतफहमी के कारण दोनों की पिटाई कर दी, जिसके बाद दो समूहों के बीच झड़प हो गई और इलाके में तनाव फैल गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया। शिवसेना नेता संजय निरुपम ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए रविवार को ‘दंगा’ भड़काने की कोशिश करने वाले ‘जिहादियों’ के घरों को बुलडोजर से गिराने की मांग की।

ये भी पढ़ें:पिता के जिंदा रहते… मोदी के रिटायरमेंट वाले दावे पर फडणवीस का ‘औरंगजेब कार्ड’
ये भी पढ़ें:पसंद करें या नहीं, पर औरंगजेब का मकबरा संरक्षित स्मारक; ईद पर देवेंद्र फडणवीस
ये भी पढ़ें:औरंगजेब पर बेकार हो रहा हल्ला, RSS नेता बोले- शिवाजी ने ही बनवाई थी अफजल की कब्र
ये भी पढ़ें:कौन होगा PM मोदी का उत्तराधिकारी? संजय राउत ने किया बड़ा दावा, RSS से जोड़े तार

संवेदनशील होता जा रहा पिंपरीपाड़ा

उन्होंने दावा किया, “पठानवाड़ी इलाके में पिंपरीपाड़ा बहुत संवेदनशील होता जा रहा है। मस्जिदों, मदरसों, घरों और दुकानों सहित बहुत सारा अवैध निर्माण हैं। सड़कों पर अतिक्रमण कर लिया गया है। अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। निरुपम ने कहा, “रविवार को दंगे भड़काने की कोशिश करने वाले और हिंदू लड़कों पर हमला करने वाले ‘जिहादियों’ के घरों को बुलडोजर से गिरा दिया जाना चाहिए।” उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अधिकारी कार्रवाई करने में विफल रहे तो कुरार थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

निरुपम ने ट्वीट कर जताया रोष

निरुपम ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "कल पठानवाड़ी में यह सब तब हुआ जब कलश यात्रा मे भाग लेने के लिए हिंदू बच्चे हाथ में भगवा झंडा लेकर पिंपरीपाड़ा जा रहे थे। बच्चे 12,13,14 साल की उमर के थे। उन्हें जिहादियों ने रास्ते में पीटा। उनसे भगवा छीना। उबाठा के आमदार के दबाव में अब तक कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है।"