delhi mausam strong winds will blow today then temperature to rise 42 degrees weather report दिल्ली में चिलचिलाती गर्मी करने वाली है परेशान, आज चलेंगी तेज हवाएं; अगले हफ्ते 42 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi mausam strong winds will blow today then temperature to rise 42 degrees weather report

दिल्ली में चिलचिलाती गर्मी करने वाली है परेशान, आज चलेंगी तेज हवाएं; अगले हफ्ते 42 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान

Delhi Weather: दिल्ली में तापमान का बढ़ना जारी है। अनुमान है कि राजधानी में इस सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, यह सामान्य से 2.4 डिग्री अधिक था।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 3 April 2025 07:02 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में चिलचिलाती गर्मी करने वाली है परेशान, आज चलेंगी तेज हवाएं; अगले हफ्ते 42 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान

Delhi Weather: दिल्ली में तापमान का बढ़ना जारी है। अनुमान है कि राजधानी में इस सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, यह सामान्य से 2.4 डिग्री अधिक था। न्यूनतम पारा 14.2 डिग्री रहा। बुधवार को सबसे अधिक 38.4 डिग्री सेल्सियस तापमान आया नगर का दर्ज किया गया। बुधवार को राजधानी में सबसे अधिक 38.4 डिग्री सेल्सियस तापमान आया नगर का दर्ज किया गया।

खराब श्रेणी में हवा

मौसम विभाग ने बताया कि दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 50 प्रतिशत से 16 प्रतिशत के बीच रहा। विभाग ने गुरुवार को दिन में तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि शहर की वायु गुणवत्ता पिछले पांच दिन से 'मध्यम' श्रेणी में थी। शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 217 रहा और वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में पहुंच गई।

अगले एक हफ्ते का हाल

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को तेज सूरज निकलेगा। इस दौरान 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। शुक्रवार को छिटपुट बादल छाए रह सकते हैं। शनिवार और रविवार को आसमान साफ रहेगा। सोमवार से गर्मी का सितम झेलना पड़ेगा। इस दौरान तापमान 41 डिग्री के आसपास रह सकता है। मंगलवार और बुधवार को भी तेज चमकीला सूरज लोगों को परेशान करेगा। बुधवार को तापमान के 42 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं।

ग्रैप-1 लागू

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के 'खराब' श्रेणी में पहुंचने के बाद तत्काल प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) चरण-I लागू कर दिया। सीएक्यूएम ने एक बयान में कहा कि यह निर्णय केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराए गए दैनिक औसत एक्यूआई के आधार पर लिया गया।