रसोई गैस की बढ़ी कीमतें वापस ली जाएं : अजीत
Badaun News - कांग्रेसियों ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क में रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष अजीत यादव ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि उसने गैस की कीमतों में वृद्धि कर जनता पर...

कांग्रेसियों ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क में रसोई गैस की मूल्य वृद्धि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष अजीत यादव ने कहा कि मोदी सरकार के अच्छे दिन का वादा धोखा साबित हुआ। गैस के दाम बढ़ाकर मोदी सरकार ने पहले से मंहगाई की मार झेल रही जनता पर बोझ बढ़ा दिया है। रसोई गैस की बढ़ी कीमतें तत्काल वापस ली जाएं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाए गये हैं एवं डीजल ,पेट्रौल की एक्ससाइज ड्यूटी दो रुपये बढ़ायी गयी है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की मनमोहन सरकार 400 रुपये में गैस का सिलेंडर देती थी, जिसे मोदी सरकार ने 850 का कर महंगाई ढाई गुना बढ़ा दी। महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव सुनीता सिंह ने कहा कि जो डीजल कांग्रेस सरकार 60 रुपये लीटर देती थी उसे भी मोदी सरकार ने बढ़ाने का काम किया है। विरोध प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार पूजा शर्मा को दिया। बफाती मियां, प्रदीप सिंह, बृज भूषण गुर्जर, अनिल यादव, अरविंद पाल, फैजियाब खान, तजम्मुल अंसारी, अहमद अमजदी, रईस अहमद, अकरम खान, फितरत खान, कुलदीप यादव, रंजीत यादव, आशाराम, फरहान खान मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।