National Teacher Federation Demands Change in School Timings Amid Heat Concerns स्कूलों में समय परिवर्तन की मांग को सौंपा ज्ञापन, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsNational Teacher Federation Demands Change in School Timings Amid Heat Concerns

स्कूलों में समय परिवर्तन की मांग को सौंपा ज्ञापन

Rampur News - राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ ने बीएसए को ज्ञापन देकर विद्यालयों का समय सुबह 7:30 से 12 बजे तक करने की मांग की है। गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ने की आशंका है। ज्ञापन में कहा गया है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 23 April 2025 06:09 AM
share Share
Follow Us on
स्कूलों में समय परिवर्तन की मांग को सौंपा ज्ञापन

राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ ने जिलाध्यक्ष रवेंद्र गंगवार के नेतृत्व में बीएसए को ज्ञापन देकर विद्यालयों का समय परिवर्तन करने की मांग की है। परिषदीय विद्यालय में अत्यधिक गर्मी (हीट बेव) के कारण विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के आशंका के मद्देनजर विद्यालयों का समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा कि विद्यालयों में गर्मी से बचने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है विद्यालय समय में बिजली आपूर्ति भी ठीक प्रकार से नहीं आती है। इस दौरान विपेंद्र कुमार,गौरव गंगवार, पंकज पडालिया,सैय्यद अफाक हुसैन , नीलमणि पाठक,विनोद कुमार ,सुरेश गंगवार ,विमल शर्मा, रवि सक्सेना, रावेश कुमार ,रिसालत खान ,डॉ वसीम अहमद ,हरीश गंगवार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।