दालमंडी चौड़ीकरण को टेंडर की प्रक्रिया पूरी
Varanasi News - वाराणसी में दालमंडी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए वित्तीय निविदा खोली गई। लोक निर्माण विभाग अनुबंध प्रक्रिया शुरू करेगा और 197 करोड़ रुपये का रिवाइज एस्टीमेट शासन को भेजा जाएगा। सिविल कार्य को मंजूरी मिल गई...

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। दालमंडी मार्ग चौड़ीकरण के लिए फाइनेंशियल बिड (वित्तीय निविदा) मंगलवार को खोली गई। इसके साथ ही टेंडरिंग का दूसरा चरण भी पूरा हो गया। लोक निर्माण विभाग (प्रांतीय खंड) अब अनुबंध (बॉन्ड) की प्रक्रिया शुरू करेगा।
इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी प्रोजेक्ट का रिवाइज एस्टीमेट तैयार कर रहा है, जो इसी हफ्ते शासन को भेजा जाएगा। इसमें भवनों के अधिग्रहण के लिए दिया जाने वाला मुआवजा और मकानों की क्षतिपूर्ति (प्रतिकर) के लिए 194 करोड़ तथा बिजली के पोल, पेयजल और सीवर पाइप लाइन की शिफ्टिंग (यूटिलिटी शिफ्टिंग) के लिए तीन करोड़ रुपये (कुल 197 करोड़) का एस्टीमेट बन रहा है। इसकी मंजूरी के बाद अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी। इस बारे में पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता केके सिंह ने कहा कि दालमंडी मार्ग चौड़ीकरण के लिए जल्द ही अनुबंध गठन की प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं, मंजूरी के लिए रिवाइज एस्टीमेट भी शासन को भेजा जाएगा।
पहले चरण में सिविल कार्य को मिली है मंजूरी
दरअसल, लगभग 221 करोड़ की लागत से दालमंडी मार्ग का चौड़ीकरण होगा। पहले चरण में सिविल कार्य (सड़क निर्माण) को मंजूरी मिल गई है। 650 मीटर लम्बी यह सड़क 17.4 मीटर चौड़ी होगी। इसपर लगभग 24 करोड़ की लागत आएगी। शेष धन मुआवजा, क्षतिपूर्ति, डक्ट निर्माण तथा यूटिलिटी शिफ्टिंग पर खर्च होगा। सड़क किनारे लगे 30 से ज्यादा बिजली के पोल हटेंगे। इनपर लगे बिजली के तार डक्ट में शिफ्ट किए जाएंगे।
भवनों का अलग-अलग अंश निर्धारण
दालमंडी मार्ग चौड़ीकरण के लिए पिछले महीने नापी की गई। इसके दायरे में 184 भवन आ रहे हैं। पीडब्ल्यूडी ने राजस्व विभाग से भवनों की रिपोर्ट मांगी है। भूमि अधिग्रहण शुरू करने से पहले राजस्व विभाग सरकारी और निजी भवनों का अलग-अलग अंश निर्धारण भी करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।