3 किलोमीटर पहले से ही चिंगारी सुलग रही थी, जबरन 100 यात्रियों से भरी बस चलाता रहा ड्राइवर और फिर…
- यात्रियों के अनुसार घटना स्थल से करीब तीन किलोमीटर पहले से ही बस में चिंगारी सुलग रही थी परंतु चालक जबरदस्ती अपने बस को चला रहा था। बंगरी ओवर ब्रिज पर पहुंचते ही बस में भीषण आग फैल गई। किसी तरह लोग अपनी जान बचाकर बस के बाहर भागे। आग इतनी विकराल हो गई कि आग के सामने सभी विवश दिखे

बिहार के पूर्वी चंपारण के पीपराकोठी में एनएच के बंगरी ओवर ब्रिज पर बुधवार देर रात करीब साढ़े दस बजे गुड़गांव जाने वाली शिवगुरु कंपनी की एक यात्री बस अचानक धू-धू कर जलने लगी। घटना की अंदेशा से चालक बस को रोक घटना के पूर्व ही सभी यात्रियों को शीघ्रता से बाहर निकाला। परंतु सभी यात्रियों का समान भी बस के साथ आग में जल गया। बस में सौ से अधिक यात्री सवार थे। आग की लपटें इतनी तेज थी कि उसके आसपास किसी को जाने की हिम्मत नहीं हुई।
घटनास्थल से करीब दो सौ मीटर दूर पीपराकोठी चौक पर कुछ दुकानदारों ने आग की लपटें देखी और वो मदद के लिए दौड़े। इन लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास भी किया परंतु अग्निशामक की गाड़ी आती तब तक मजदूर वर्ग के यात्रियों का सारा समान जल कर राख हो गया था।
यात्रियों के अनुसार घटना स्थल से करीब तीन किलोमीटर पहले से ही बस में आग सुलग रही थी परंतु चालक जबरदस्ती अपने बस को चला रहा था। बंगरी ओवर ब्रिज पर पहुंचते ही बस में भीषण आग फैल गई। किसी तरह लोग अपनी जान बचाकर बस के बाहर भागे। आग इतनी विकराल हो गई कि आग के सामने सभी विवश दिखे और बस व बस पर लदे सभी यात्रियों के सामान जल गए। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।
बेसहारा दिखे यात्री
प्रत्यक्षदर्शी एक ग्रामीण असगर अली ने बताया कि चालक और अन्य बस कर्मी फरार हो गए। असगर अली और गुडु सिंह ने लाचार दिख रहे यात्रियों को ग्रामीणों की मदद से चौक पर लाकर उनके खाने-पीने की व्यवस्था की। सभी यात्री दहशत में थे। ग्रामीणों ने अपनी मदद से जो गुड़गांव जाने वाले थे उन्हें दूसरी बसों से गुड़गांव भेजा इसके अलावा जो लोग घर वापस जाने को थे उन्हें घर के लिए बस से रवाना किया गया। इस कार्य में पुलिस भी सक्रिय रही।