Political uproar over Lalus poster in Patna JDU BJP slams RJD chief Tiger of Jungle Raj जंगलराज के टाइगर... लालू के पोस्टर पर सियासी बवाल, JDU-BJP ने आरजेडी चीफ का बखिया उधेड़ा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Political uproar over Lalus poster in Patna JDU BJP slams RJD chief Tiger of Jungle Raj

जंगलराज के टाइगर... लालू के पोस्टर पर सियासी बवाल, JDU-BJP ने आरजेडी चीफ का बखिया उधेड़ा

  • गुरुवार को पटना में लालू यादव को टाइगर बताने वाले पोस्टर देखे गए। इस राजनैतिक बवाल हो गया है। जेडीयू ने लालू प्रसाद को जंगलराज का टाइगर बताया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 20 March 2025 04:24 PM
share Share
Follow Us on
जंगलराज के टाइगर... लालू के पोस्टर पर सियासी बवाल, JDU-BJP ने आरजेडी चीफ का बखिया उधेड़ा

बुधवार को लैंड फॉर जॉब मामले में राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ईडी की समन पर पूछताछ के लिए हाजिर हुए। गुरुवार को राजद के कार्यकर्ताओं ने लालू के समर्थन में पटना में बड़ी बड़ी होर्डिंग्स लगा दिया। कहा गया कि टाइगर अभी जिंदा है। इस पर बिहार की सियासत में उबाल आ गया। एनडीए की घटक दल जेडीयू और बीजेपी ने इस पोस्टर को लेकर लालू यादव पर हमला बोल दिया। जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि सच कह रहे हैं- जंगलराज के टाइगर तो जिंदा हैं ही। इधर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि असली टाइगर तो नीतीश कुमार हैं।

बिहार विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि जंगल राज के टाइगर तो जिंदा हैं ही। उससे कौन इनकार कर सकता है। न्यायपालिका ने उनको राजनैतिक रूप से अयोग्य घोषित कर दिया। जंगलराज कै टाइगर लालू जी आप रहिए। लेकिन कानू के राज के टाइगर तो नीतीश कुमार ही हैं।

ये भी पढ़ें:टाइगर अभी जिंदा है, ED की पूछताछ के बाद लालू के समर्थन में पटना में लगे पोस्टर

नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लिया। कहा कि अपराध पर बोलते हैं लेकिन जो कार्रवाई होती है उसपर क्यों नहीं बोलते। राजद को अपना संविधान फाड़कर मैरिन ड्राइव पर फेक देना चाहिए। संविधान में शराब के सेवन को गलत बताया गया है लेकिन, शराब कंपनी से चंदा लेने में गुरेज नहीं है। चुनाव के समय 46 करोड़ 64 लाख रुपए दारू की कंपनी से चंदा लिया। उन कंपनियों को कौन सा आश्वासन देकर इतनी राशि पार्टी के खाते में ले लिए। इसी वजह से महिलाओं का श्राप लग गया और चार सीटों पर टंग गए।

ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव का गेम पलट सकते हैं 2 करोड़ प्रवासी, अमित शाह का क्या है मास्टरप्लान

इधर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि देश के टाइगर नरेंद्र मोदी हैं और बिहार के टाइगर नीतीश कुमार। इनके अलावे सब नकली हैं। किसी और के लिए जगह ही नहीं खाली है। जब सीएम आवास में नाच कराते थे वह समय याद नहीं है।

गुरुवार को पटना में बड़े बड़े पोस्टर लगाकर लालू यादव का महिमामंडन किया गया। पोस्टर में लिखा है कि ना झुका है, ना झुकुंगा। टाइगर अभी जिंदा है। पहले नीतीश कुमार के समर्थन में टाइगर अभी जिंदा है जैसी बातें कही जा चुकी हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार विधानसभा में मोबाइल देख कर बोलने पर भड़के नीतीश, अध्यक्ष से क्या बोले
ये भी पढ़ें:बिहार के वैशाली में ठांय-ठांय, क्लीनिक में घुसकर डॉक्टर को मारी गोली; पटना रेफर
ये भी पढ़ें:बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश को अशोक चौधरी ने याद दिलाई कृपा, पांव पकड़े थे तब..
ये भी पढ़ें:बिहार कांग्रेस के नए बॉस राजेश कुमार ने लगाई दिल्ली में हाजिरी, चुनाव पर चर्चा