saloni raj denied to take oath after win in pu election general secretary पीयू चुनाव में महासचिव चुनी गई सलोनी राज का शपथ लेने से इनकार, मंच से कहा- जब तक…, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़saloni raj denied to take oath after win in pu election general secretary

पीयू चुनाव में महासचिव चुनी गई सलोनी राज का शपथ लेने से इनकार, मंच से कहा- जब तक…

  • पीयू छात्रसंघ चुनाव में महासचिव बनी सलोनी राज ने शपथ ग्रहण समारोह का विरोध किया और शपथ लेने से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि इस समारोह में सलोनी राज ने मंच से कहा कि जब तक छात्रावास नहीं खुलेंगे वो शपथ नहीं लेंगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाTue, 8 April 2025 08:05 PM
share Share
Follow Us on
पीयू चुनाव में महासचिव चुनी गई सलोनी राज का शपथ लेने से इनकार, मंच से कहा- जब तक…

पीयू छात्र संघ चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ कर जीत का पताखा लहराने वाली सोनाली राज ने शपथ ग्रहण समारोह का विरोध कर दिया। मंगलवार को पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव में जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवारों के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था। लेकिन पीयू छात्रसंघ चुनाव में महासचिव बनी सलोनी राज ने शपथ ग्रहण समारोह का विरोध किया और शपथ लेने से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि इस समारोह में सलोनी राज ने मंच से कहा कि जब तक छात्रावास नहीं खुलेंगे वो शपथ नहीं लेंगी।

बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में जैसे ही सलोनी राज ने छात्रावास नहीं खोने जाने पर अफना विरोध जाहिर किया तो वहां हंगामा मच गया। समारोह में मौजूद कई छात्रों ने उनका समर्थन भी किया। बताया जा रहा है कि इन सब के बीच अध्यक्ष मैथिली मृणालिनी और उपाध्यक्ष धीरज कुमार ने शपथ ले ली।

ये भी पढ़ें:पटना छात्रसंघ चुनाव जीतने वाली सलोनी का वीडियो वायरल, ‘सिर में गोली मारो'
ये भी पढ़ें:पीयू छात्रसंघ चुनाव रिजल्ट: महासचिव पर सलोनी राज जीतीं, अध्यक्ष पर मैथिली आगे

मीडिया से बातचीत में सलोनी राज ने यह बी कहा कि वो यहां छात्रों की आवाज बनने आई हैं, कुर्सी चमकाने के लिए नहीं आई हैं। उन्होंने कहा कि मेरी मांग है कि हॉस्टल को खुलवाया जाए और जब तक हॉस्टल नहीं खुलता सलोनी शपथ नहीं लेगी। यहां आपको बता दें कि पटना यूनिवर्सिटी का हॉस्टल करीब एक साल से बंद है। अब सलोनी इसे खुलवाने की मांग कर रही हैं।

सलोनी का वीडियो हुआ था वायरल

आपको बता दें कि पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में जीतने वाली सलोनी का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। इस वीडियो में सलोनी अपनी जीत का दावा कर रही थीं और अपने विरोधियों को खुली चुनौती दे रही थीं कि वो उनके सिर में गोली मारें। सलोनी राज इस चुनाव में निर्दलीय खड़ी थीं। उन्हें एबीवीपी, एनएसयूआई जैसे छात्र संगठनों से चुनौती मिल रही थी। इस चुनाव में सलोनी राज को 4274 वोट मिले थे।

ये भी पढ़ें:बिहार में 95 साल के बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या, जमीन के लिए बहा खून
ये भी पढ़ें:मेरे शरीर को नोंचा, कपड़ा फाड़ने की कोशिश; बिहार में महिला कानूनगो से हैवानियत