Mutual fund investment return huge last 11 month rs 10000 sip turn into 1 84 lakh rupees म्यूचुअल फंड हो तो ऐसा: 11 महीने में ही 103% तक का रिटर्न, ₹10000 का SIP बना ₹1.84 लाख, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mutual fund investment return huge last 11 month rs 10000 sip turn into 1 84 lakh rupees

म्यूचुअल फंड हो तो ऐसा: 11 महीने में ही 103% तक का रिटर्न, ₹10000 का SIP बना ₹1.84 लाख

  • Mutual Fund Return: अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आज हम आपको एक ऐसे फंड के बारे में बता रहे हैं जिसने कम समय में ही अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। बता दें कि वित्तीय वर्ष 2025 म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए जबरदस्त रहा है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 01:53 PM
share Share
Follow Us on
म्यूचुअल फंड हो तो ऐसा: 11 महीने में ही 103% तक का रिटर्न, ₹10000 का SIP बना ₹1.84 लाख

Mutual Fund Return: अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आज हम आपको एक ऐसे फंड के बारे में बता रहे हैं जिसने कम समय में ही अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। बता दें कि वित्तीय वर्ष 2025 म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए जबरदस्त रहा है। इस दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद कई योजनाओं का प्रभावशाली रिटर्न रहा है। इनमें से एक - मिराए एसेट हैंग सेंग टेक ईटीएफ एफओएफ (Mirae Asset Hang Seng TECH ETF FoF) टॉप परफॉर्मरर के रूप में उभरा है। इसने वित्तीय वर्ष 2025 में 102.63% के चौंका देने वाला रिटर्न दिया है।

स्कीम की डिटेल

मिराए एसेट हैंग सेंग टेक ईटीएफ एफओएफ एक ओपन-एंडेड फंड-ऑफ-फंड स्कीम है, जो मुख्य रूप से मिराए एसेट हैंग सेंग टेक ईटीएफ की यूनिट में निवेश करती है। चालू वित्त वर्ष के पहले दिन 10,000 रुपये की मासिक एसआईपी 120.29% के XIRR के साथ 1.84 लाख रुपये हो गई होगी। 1 अप्रैल, 2024 को किया गया 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश अब 102.62% की CAGR के साथ 2.02 लाख रुपये हो गया होगा। वित्तीय वर्ष में अब तक, योजना के मैनेजमेंट के तहत संपत्ति (AUM) में 42% की वृद्धि हुई है, जो अप्रैल 2024 में 72.50 करोड़ रुपये से बढ़कर फरवरी में 102.93 करोड़ रुपये (अंतिम उपलब्ध डेटा) हो गई है।

ये भी पढ़ें:चौथी बार अपने ही शेयर को वापस खरीदेगी यह कंपनी, ₹330 पर शेयर, आपका है दांव?
ये भी पढ़ें:हर शेयर पर ₹5 डिविडेंड देने का ऐलान, खरीदने की मची लूट, 13% चढ़ गया भाव

दिसंबर 2021 में हुई थी लॉन्चिंग

दिसंबर 2021 में लॉन्च की गई इस स्कीम को हैंग सेंग टेक ट्राई के मुकाबले बेंचमार्क किया गया है और इसका मैनेजमेंट एकता गाला और विशाल सिंह करते हैं। 2024 में स्कीम का एनएवी 98% बढ़कर 2 अप्रैल 2024 को 6.4610 रुपये से 21 मार्च 2024 को 12.7980 रुपये हो गया। 11 नवंबर 2024 को फंड का एनएवी 10.4270 रुपये था, जो 12 नवंबर 2024 को घटकर 9.7180 रुपये हो गया और 13 जनवरी 2025 को 8.7980 रुपये के निचले स्तर पर आ गया था। उन्होंने कहा, "हैंग सेंग टेक इंडेक्स, जिसे फंड ट्रैक करता है, को लंबे समय तक खराब प्रदर्शन के बाद कम-बेस प्रभाव से लाभ हुआ। इसके अलावा, बाजार में बेहतर लिक्विडिटी (विदेशी संस्थागत निवेशकों की वापसी से प्रेरित, जिन्होंने पहले चीन से पूंजी वापस ले ली थी) ने रैली का समर्थन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।" फंड के स्कीम इंफॉर्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) के अनुसार, यह स्कीम उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि/आय की तलाश में हैं और भविष्य में निवेश करना चाहते हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।