6 महीने का दुख 6 दिन में हुआ कम! दहाड़ रहा है शेयर बाजार, तेजी के 5 बड़ी वजहें
- Why Stock market surged today: निफ्टी आज 23,515.40 अंक पर खुला। दिन में यह 1 प्रतिशत तक की अधिक की तेजी के साथ 23,650.40 पर पहुंचने में सफल रहा है। वहीं, सेंसेक्स सोमवार को 1000 से अधिक अंक तक की बढ़त बनाने में सफल रहा है।

Why Stock market surged today: शेयर बाजार में लगातार छठवें कारोबारी दिन तेजी देखने को मिली है। सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी एक-एक प्रतिशत से अधिक की तेजी हासिल करने में सफल रहे हैं। बीते 6 महीने के दौरान शेयर बाजार के निवेशकों के लिए काफी कठिन रहे हैं। यह वह पीरियड था जब मंदड़ियों के आगे सब पस्त थे। हर तरफ हो रही भारी बिकवाली ने निवेशकों को कदम पीछे खींचने पर मजूबर कर दिया है। लेकिन अब एक बार फिर घरेलू शेयर बाजार दहाड़ रहा है। आइए समझते हैं कि इन 6 दिन में ऐसा क्या बदला है जिसकी वजह से स्टॉक मार्केट में तूफानी तेजी ने दस्तक दे दी है।
निफ्टी आज 23,515.40 अंक पर खुला। दिन में यह 1 प्रतिशत तक की अधिक की तेजी के साथ 23,650.40 पर पहुंचने में सफल रहा है। वहीं, सेंसेक्स सोमवार को 1000 से अधिक अंक तक की बढ़त बनाने में सफल रहा है।
1- विदेशी निकासी का धीमा होना
बीते साल अक्टूबर से ही FII लगातार भारतीय शेयर बाजारों से पैसा निकाल रहे थे। लेकिन शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की तरफ से 7,470.36 करोड़ रुपये का निवेश देखने को मिला। इसके पीछे की वजह FTSE का मार्च का रिव्यू माना जा रहा है। विदेशी निवेशकों के बदले रुख की वजह से घरेलू शेयर बाजार में निवेशकों का आत्मविश्वास काफी बढ़ा है।
2- डॉलर की दादागिरी हुई कम
रुपये की स्थिति डॉलर के मुकाबले बेहतर होती जा रही है। सोमवार को रुपया 12 पैसा मजबूत हुआ। जिसके बाद एक डॉलर की कीमत 85.86 रुपये हो गई। वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता के माहौल के बाद भी डॉलर का कमजोर होना घरेलू बाजार के लिए फायदेमंद साबित हुआ है।
3- वाल स्ट्रीट भी हुआ मजूबत
वाल स्ट्रीट में तेजी का भी असर भारतीय बाजारों पर दिखा है। इसकी बड़ी वजह ट्रंप के टैरिफ प्लान की जानकारी धीरे-धीरे स्पष्ट होना माना जा रहा है। चर्चा इस बात की जोरों पर है कि ट्रंप टैरिफ को लेकर सिलेक्टिव अप्रोज अपना सकते हैं। इससे भी मार्केट पर असर पड़ा है।
4- बैंकिंग स्टॉक की चमक बढ़ी
सोमवार को निफ्टी बैंक इंडेक्स में 1000 प्रतिशत की तेजी आई है। निफ्टी बैंक इंडेक्स का इंट्रा-डे हाई 51,635 रहा है। महिंद्रा बैंक, केनारा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक सबसे अधिक बढ़त हासिल करने में सफल रहे हैं। यह बैंकिंग स्टॉक 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी हासिल कर लिए थे। बता दें, निफ्टी बैंक ने तेजी के साथ रिकवर किया है। मौजूदा समय में यह अपने आल टाईम हाई 54,500 से 5 से 6 प्रतिशत ही दूर है।
5- निवेशकों का विश्वास बढ़ना
एक्सपर्ट्स लगातार इस बात को दोहरा रहे थे कि भारतीय बाजार में अब भारी बिकवाली का दौर पूरा हो चुका है। इससे नीचे शायद ही बाजार जाए। वहीं, ट्रंप की नीतियों में धीरे-धीरे आ रही स्पष्टता और घरेलू स्तर पर महंगाई के आंकड़े बेहतर रहने का फायदा स्टॉक मार्केट को मिल रहा है। निवेशकों का विश्वास बढ़ रहा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह को जरूर लें।)