राजा भैया के दोनों बेटों की भी राजनीति में एंट्री हो गई है। एमएलसी और राजा भैया के चचेरे भाई अक्षय प्रताप सिंह की मौजूदगी में दोनों बेटों को पिता की पार्टी जनसत्ता दल की सदस्यता दिलाई गई।
पहलगाम के आतंकवादी हमले में पर्यटकों की नृशंस हत्या पर पूरे देश में आक्रोश है। इसको लेकर यूपी के हाथरस में गुरुवार को विश्व हिन्दू परिषद और मानवाधिकार संगठन के पदाधिकारियों ने मुस्लिम मजदूरों का बहिष्कार कर दिया।
UP Board topper: यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में टॉप करने वाले यश प्रताप सिंह ने आम दिनों में भी 13 से 14 घंटे पढ़ाई की। यश ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के टीचरों को दिया। यश जिस स्कूल में पढ़ते हैं, उनके पिता उसी स्कूल के प्रिंसिपल भी हैं।
यूपी बोर्ड ने शुक्रवार को हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार हाईस्कूल में 90.11 ओर इंटर में 81.15 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुई हैं।
UP Rains, Weather Update: अयोध्या जिले में 27 अप्रैल को बारिश हो सकती है और आंधी का भी अलर्ट है। आजमगढ़ में भी 27, 28 अप्रैल को आंधी पानी का अलर्ट जारी किया गया है। जानें यूपी के अलावा भी अन्य राज्यों का हाल…
अब किसी भी कर्मचारी को सेवा प्रदाता एजेंसी तब तक सेवा से नहीं हटा सकेगी, जब तक कि सम्बंधित विभाग के सक्षम अधिकारी की संस्तुति न हो। सीएम योगी ने शुक्रवार को आउटसोर्स सेवा निगम के गठन का निर्देश जारी कर दिया।
UP Board Results 2025: यूपी बोर्ड के रिजल्ट में सीतापुर जिले का जलवा दिखा। यहां 10वीं और 12वीं के टॉपटेन लिस्ट में 9 यहीं से हैं। इस जिले से 10वीं में 7 और 12वीं में 2 छात्र टॉप टेन लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।
वाराणसी में साइबर ठगों ने सिगरा निवासी महिला चिकित्सक को शेयर मार्केट में निवेश पर मोटे मुनाफे का झांसा देकर 1.88 करोड़ की ठगी कर ली। साइबर थाना में गुरुवार को मुकदमा दर्ज किया गया। डीसीपी क्राइम प्रमोद कुमार ने बताया कि जालसाजों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगीं हैं।
यूपी के अलीगढ़ में अतरौली के गांव बरला में बुधवार देर शाम खाने के दौरान पहले रोटी लेने को लेकर दो भाइयों में हुए विवाद के बाद बड़े भाई ने देररात सो रहे छोटे भाई के सिर पर लोहे के पाइप से प्रहार कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई।
UP Board Results 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा रिजल्र्ट आने पर सीएम योगी ने टॉपर्स को बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने मेधावियों को लेकर ऐलान किया है कि सभी को सम्मानित किया जाएगा।
पीड़िता 12 वर्ष की है और उसकी ओर से बड़ी बहन ने तहरीर दी थी, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित बेटी ने पुलिस को दिए बयान में पिता द्वारा दुष्कर्म करने की बात कही है।
बदायूं में बच्ची चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी विपिन जंक्शन पर शुक्रवार को पहुंचा और वहीं जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान एक व्यक्ति ने सीसीटीवी फुटेज देखकर की थी। उसका मानसिक संतुलन खराब बताया जा रहा है।
लॉरेंस बिश्नोई और मेरठ के जीतू गैंग के के चार बदमाशों को एसटीएफ ने बड़ौत में बवाली गांव के बाहर जंगल में घेर लिया। फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से 32 बोर की चार पिस्टल, तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं।
यूपी के फिरोजाबाद में ससुर अपनी बहू को छेड़ता ओर अश्लील हरकतें था। पत्नी ने वीडियो कॉल पर पति को उसके पिता की गंदी करतूत दिखा दी। इसके बाद बेटे ने पिता पर एफआईआर करा दी है।
पत्नी के अवैध संबंधों का विरोध करने पर युवक को सौरभ हत्याकांड की तर्ज पर मारकर ड्रम में सील करने की धमकी दी गई है। इस मामले में पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस जांच में जुट गई है।